भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मार्च को लगातार चौथे सप्ताह की बढ़त के साथ 642.49 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक़ 15 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में इसमें 6.4 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके पिछले तीन हफ्तों के दौरान यह 20 अरब डॉलर बढ़ गया था.
भारत की अर्थव्यवस्था फिलहाल दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. इसने 2023 में भारत को 20.7 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हासिल करने में मदद की है.
इस साल अब तक 1.85 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है. भारत को ग्लोबल बॉन्ड सूचकांक में शामिल किए जाने के बाद सितंबर 2023 के आख़िर तक यहां 10 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आ चुका था.
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी पुलिस में पीएसी समेत विभिन्न पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - December 1, 2025
- युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी पुलिस में पीएसी समेत विभिन्न पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - December 1, 2025
- पारुल यूनिवर्सिटी ने की अपने इंटरनेशनल फोकलोर फेस्टिवल के तीसरे संस्करण की सफलतापूर्वक मेज़बानी - December 1, 2025