india rising agra dr pradeep gupta

नेमिनाथ हॉस्पिटल पहुंची इंडिया राइजिंग टीम, डॉ. प्रदीप गुप्ता के सम्मान में खड़े होकर तलियां बजाते रहे, पौधे रोपे, देखें तस्वीरें और वीडियो

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. इंडिया राइजिंग एक ऐसी संस्था है जो स्वप्रेरित हैं शहर के विकास के लिए। प्रत्येक रविवार के इंडिया राइजिंग के सदस्य सेवा का ऐसा कार्य करते हैं जो मिसाल बन जाता है। सड़कों को चमकाते हैं, सड़क किनारे दीवारों को सजाते हैं, सड़कों के गड्ढे भी भर जाते हैं, कूड़ा उठाते हैं, पौधारोपण करते हैं और इतना ही नहीं, इन पौधों को पेड़ भी बनाते हैं। संवाद के दौरान कोरोना काल में नेमिनाथ हॉस्पिटल, कुबेरपुर, आगरा के चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता द्वारा की गई सेवाओं से इतना प्रभावित हुए कि खड़े होकर तालियां बजाकर सम्मानित किया।

पांच लाख लोगों को दवा वितरित करेंगे

इंडिया राइजिंग की टीम ने सेवा का 389वां सप्ताह नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्ट सेंटर में बिताया। बड़ी संख्या में सदस्यों ने प्रांगण में नीम, अमरूद, अनार आदि के पौधे रोपे। फिर नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्ट सेंटर में चेयरमैन एवं जाने-माने होम्योपैथ डॉ. प्रदीप गुप्ता के साथ संवाद किया। उनसे होम्योपैथी के बारे में पूरी जानकारी की। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की होम्योपैथी दवा ली। इस दवा का मूल्य यूं तो 250 रुपये हैं लेकिन निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कोरोना की प्रथम लहर में ढाई लाख लोगों को दवा वितरित की गई थी और तीसरी लहर में पांच लाख लोगों को दवा देकर कोरोना से सुरक्षित रखने का लक्ष्य है। प्रथम लहर में  होम्योपैथी दवा लेने वाले 96 फीसदी लोग कोरोना से सुरक्षित रहे। दूसरी लहर अचानक आ गई। वायरस अचानक आता है और गायब हो जाता है।

डॉ. प्रदीप गुप्ता के सम्मान में तालियां बजाते टीम इंडिया राइजिंग के सदस्य

ब्लैक फंगस का इलाज बिना ऑपरेशन किया

इंडिया राइजिंग के सदस्यों के सवालों के जवाब देते हुए डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों का इलाज भर्ती करके किया गया। 12562 मरीजों का इलाज किया गया। इन सबका फॉलोअप भी किया गया। तीन महीने की बच्ची इलाज में रही। ब्लैक फंगस के तीन मरीज स्वस्थ किए बिना ऑपरेशन। प्रभु की कृपा है आगरा कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित है। कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कोविड होगा तो खतरनाक नहीं होगा, ऐसा सरकार कह रही है। बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने के कोरोना संक्रमित हुए। बाद में हमारी दवा से सभी स्वस्थ हुए हैं। पोस्ट कोविड के मरीज भी स्वस्थ हुए।

इंडिया राइजिंग के सदस्यों को स्वास्थ्य टिप्स देते डॉ. प्रदीप गुप्ता।

बीमारी के कारण

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि फल खाएं, पूरा खाना खाएं, गुस्सा न हों और दुखी न हों। क्रोध, ईर्ष्या, लालच, तृष्णा बीमारी के बड़े कारण हैं । बच्चे गुस्सा करते हैं तो क्या करें, सवाल पर कहा कि उन्हें संस्कारित करना है। किसी को गुस्से पर काबू नहीं होता है तो नेमिनाथ होम्योपैथी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाए, हम सिखा देंगे।

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की होम्योपैथी दवा का वितरण किया जा रहा है।

किन रोगों का होता है इलाज

डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जितनी भी बीमारी आज तक नामित हैं जैसे- अस्थमा, अलर्जी, कैंसर, डायबिटीज, थॉयराइड, गठिया, मलेरिया, सभी प्रकार के चर्म रोग, दवा रोधी टीबी, स्पोंडोलाइटिस समेत हर बीमारी ठीक हो रही है। यहां वे मरीज ठीक हो रहे हैं, जिन्हें एम्स से वापस कर दिया जाता है। 1000 प्लेटलेट्स वाले रोगी ठीक किए हैं। एल्जाइमर का कोई इलाज नहीं है और यहां ठीक होते हैं। असंभव कुछ भी नहीं है। हार्ट अटैक दो से छह घंटे में ठीक कर देते हैं। पैरालाइसिस आज हुआ है तो तीन दिन में ठीक कर देते हैं। हमने तीन साल पुराने पैरालाइसिस दो-तीन महीने में ठीक कर दिए हैं। दुनिया का पहला संस्थान है, जहां होम्योपैथी, आयुर्वेद, पंचकर्मा और जरूरत पड़ने पर एलोपैथी दी जाती है। नेमिनाथ की परंपरा है कि यहां से मरीज स्वस्थ होकर जाए।

तीसरी लहर से घबराने की जरूरत नहीं है, डॉ. प्रदीप गुप्ता ने सभी के लिए कही ये बात।

यहां से लें निःशुल्क दवा

इस मौके पर नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल और युवा समाजसेवी अनुज विकल ने अवगत कराया कि 44 नेहरू नगर, आगरा (नेहरू नगर पार्क के पास) से कोरोना से बचाव की होम्योपैथी दवा आधार कार्ड से निःशुल्क ली जा सकती है। टीम के आज के अभियान में आर. पी. सक्सेना, आनंद राय, नितिन जौहरी, अमिताभ गुप्ता, यतेंद्र सिसोदिया, अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अनुज विकल, रजनी अग्रवाल, निशा गुप्ता, वंदना कक्कड़, हर्षी, स्नेहा, अजिता, अदिति, प्रियंका, बब्बल परमार, सोनिया मानकता, शिखा गुप्ता, संगीता राठौर, निशा चौधरी, सोनाली, पूर्णिमा, नूर, विष्णु कुशवाहा, करन सक्सेना, तरुण गांधी, गोविंद अरोरा, जयकिशन गुप्ता, नमित सिसोदिया, उमंग गुप्ता, देवेंद्र बघेल, यतिन खन्ना, करन वीर सिंह, राजवीर सिंह, अभिषेक सिसोदिया, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

नेमिनाथ होम्यपैथिक मेडिकल कॉलेज में संवाद के दौरान इंडिया राइजिंग के सदस्य।