उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले के एक शिक्षक का पीसीएस लोअर पद पर चयन होने के बाद विद्यालय से कार्यमुक्त होने पर शिक्षक से लिपटकर रोने का वीडियो वायरल हुआ है। पुरवा के बिछिया विकास खंड के गांव चमियानी निवासी सहायक शिक्षक शुभम चौधरी की लोअर पीसीएस की परीक्षा पास होने के बाद पूर्ति निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हुई है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद स्वजन में खुशी का माहौल है। बीते दिन मंगलवार शुभम को विद्यालय में विदाई देकर कार्य मुक्त कर दिया गया। शुभम के कार्य मुक्त होने पर विद्यालय के बच्चे भावुक हो गए। बच्चे लिपट लिपट कर रोते रहे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उन्नाव में शिक्षक की विदाई पर फूट फूट कर रोए छात्र—छात्राएं, लोअर पीसीएस की परीक्षा पास होने के बाद पूर्ति निरीक्षक के पद पर नियुक्ति शुभम चौधरी के कार्य मुक्त होने पर विद्यालय के बच्चे भावुक हो गए। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।#UttarPradesh #UnnaoNews #Viral #LowerPCS pic.twitter.com/9csCP6mNxy
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 20, 2023
चमियानी निवासी शुभम चौधरी ने 2019 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास की, लेकिन ज्वाइन नहीं किया। फिर बीईओ के पद पर आवेदन करने पर प्री परीक्षा पास की। शिक्षक के लिए आवेदन करने पर अक्टूबर 2020 में सहायक शिक्षक के रूप में चयन हुआ और बिछिया ब्लाक के गांव तारगांव कंपोजिट विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त मिली। लेकिन शुभम ने अपनी तैयारी पर विराम नहीं लगाया। नौ दिसंबर 2023 को पीसीएस लोअर परीक्षा उत्तीर्ण कर पूर्ति निरीक्षक के पद पर नियुक्त पा ली।
इसी के बाद मंगलवार को शुभम विद्यालय से कार्य मुक्त कर दिया गया। शुभम का सपना पीसीएस बनने का है। शुभम ने कहा कि तैयारी अभी जारी रहेगी। शुभम को अमेठी जिले में पूर्ति निरीक्षक पद पर जॉइनिंग मिली है, हालांकि अभी जॉइन नही किया है। पिता चक्रेश चौधरी खाड़ी देश कुवैत में नौकरी करते हैं। मां राजवती गृहणी है।
-एजेंसी
- Birsa Munda Trophy T20 Cricket Championship 2025 - March 6, 2025
- National Dentist Day: Expert’s Advice to Keep Your Smile Bright and Healthy - March 6, 2025
- बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल - March 6, 2025