बिजली विभाग के अधिकारियों ने यादव बाहुल्य गांव की सप्लाई

भीषण गर्मी में यादव बाहुल्य गांव की काटी बिजली, ग्रामीणों का हाल हुआ बेहाल

POLITICS REGIONAL

रूनकता फीडर क्षेत्र के गांव अरसेना का मामला, गुरूवार शाम को चालू हुई सप्लाई

Agra (Uttar Pradesh, India). ताजनगरी में भीषण गर्मी में ​विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बुधवार शाम को यादव बाहुल्य गांव अरसेना की बिजली काट दी। इससे ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया। गुरूवार शाम को अधिकारियों ने पुन: सप्लाई चालू कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांल ली।

ये है मामला
तहसील किरावली के विकास खंड़ ​अछनेरा के रूनकता फीडर का गांव अरसेना यादव बाहुल्य गांव है। यहां पर यादवों के करीब 1000 हजार घर हैं। गांव में करीब 3000 हजार यादव रहते हैं। बुधवार शाम पांच बजे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिल जमा न होंने के कारण गांव की सप्लाई बंद कर दी। भीषण गर्मी में बिजली कट जाने के कारण ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया। वे पूरी रात बिजली आने का इंतजार करते रहे। लेकिन सु​ब​ह होंने के बाद भी विद्युत विभाग ने गांव की सप्लाई चालू नहीं की।

अधिकारियों से मिलें ग्रामीण
इससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के ​अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने गुरूवार दोपहर को प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर गांव में जल्द से जल्द सप्लाई चालू करने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने उन्हें जल्द ही गांव की सप्लाई चालू होंने का आश्वासन देकर भेज दिया। गुरूवार शम पांच बजे गांव में बिजली आ गई। बिजली आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

यादव बाहुल्य गांव होंने के कारण काटी बिजली
वहीं गांव के रहने वाले समाजसेवी धीरज यादव ने बताया है कि रूनकता फीडर क्षेत्र के कई गांवों पर बिजली का बिल बकाया है। लेकिन यादव बाहुल्य गांव होंने के कारण अरसेना की बिजली काटी गई है। 24 घंटे तक गांव में बिजली नहीं आने से भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। बुजुर्ग एवं छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।