जी20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, एक नई विश्व व्यवस्था बनाने की ज़िम्मेदारी हमारे ऊपर है – Up18 News

जी20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, एक नई विश्व व्यवस्था बनाने की ज़िम्मेदारी हमारे ऊपर है

EXCLUSIVE

 

मंगलवार से इंडोनेशिया के बाली में 17वें जी20 सम्मेलन की शुरूआत हो गई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सत्र में भाग ले रहे हैं.

सत्र में अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कोविड के बाद एक नई विश्व व्यवस्था बनाने की ज़िम्मेदारी हमारे ऊपर है. इस वक़्त की ज़रूरत है कि हम एक साथ मिल कर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ठोस संकल्प दिखाएँ.

“मुझे यक़ीन है कि बुद्ध और गांधी की धरती पर पर जी20 के नेता मिलेंगे, तो हम दुनिया में शांति का एक मज़बूत पैगाम देंगे.”

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर पीएम ने कहा, “मैं दोहराता रहा हूँ कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति वापस लाने का तरीक़ा तलाशना होगा. दूसरे विश्वयुद्ध ने दुनिया में तबाही ला दी थी, उस समय नेताओं ने जिस तरह शांति स्थापित करने की गंभीर कोशिशें की थीं, आज हमें वो करने की ज़रूरत है.”

खाद्य आपूर्ति के मामले पर भारत का पक्ष रखते हुए पीएम ने कहा, “भारत में, स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए, हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. बाजरा जैसे मोटे, पौष्टिक और पारंपरिक अनाजों को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं. मोटे अनाज वैश्विक कुपोषण और भूख को हालात को भी दूर कर सकता है. हम सभी को अगले साल अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए.”

पीएम मोदी ने कहा- आज खाद की कमी कल का खाद्य संकट है, जिसका समाधान दुनिया के पास नहीं होगा. हमें खाद और अनाज दोनों की आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर और सुनिश्चित रखने के लिए आपसी समझौता करने चाहिए.

उन्होंने कहा कि साल 2030 तक हमारी आधी बिजली अक्षय स्रोतों से पैदा होगी. समावेशी एनर्जी ट्रांज़िशन के लिए विकासशील देशों को समयबद्ध, किफायती और टेक्नॉलजी की आपूर्ति की ज़रूरत है.

मोदी ने कहा, “वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा-सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बाज़ार में स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए. भारत स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध है.

G20 में पीएम मोदी और बाइडन की मुलाक़ात

इंडोनेशिया में आज से जी 20 सम्मेलन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 17वें जी20 लीडर्स समिट में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सत्र में भाग लिया.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी को बधाई दी.

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी ने खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा के लिए लचीली आपूर्ति श्रृंखला की अहमियत पर ज़ोर दिया. इसके साथ ही वैश्विक दक्षिण यानी ग़रीब देशों में एनर्ज़ी ट्रांज़िसन के लिए किफ़ायती वित्तीय तरीके की ज़रूरत को हाइलाइट किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सत्र के शुरू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हाथ मिलाया और बातचीत की.

इसके अलावा मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से भी मिले.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस दौरे के दौरान लगभग 20 मुलाक़ातें तय हैं.

सोमवार शाम नरेंद्र मोदी ने बाली में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाक़ात भी की है. बाली में चल रहा जी20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए इसलिए भी ख़ास मायने रखता है क्योंकि अगले साल के सम्मेलन का मेज़बान भारत ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *