Agra News: ब्रेन ट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दीं रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां, बटोरी तालियां

PRESS RELEASE

आगरा:-रविवार को ब्रेन ट्री स्कूल मुरली विहार आगरा में 11वाँ वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चो ने महिला सशक्तिकरण जैसी थींम पर रंगा-रंग प्रस्तुतियों से सभी अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। वही नन्ने-मुन्ने बच्चो ने रंग बिरंगे परिधानों में सजकर अपनी नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

विद्यालय में वार्षिक उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक विशेष दिन होता है। यह दिन विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने और विद्यालय के पूरे वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर होता है। इसमें छात्र अक्सर अपनी प्रतिभा और टीमवर्क का प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल होते हैं, जो छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं और पुरस्कार वितरित करते हैं। अभिभावक भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने बच्चों की प्रस्तुति भी देखी।

समारोह में विद्यालय के प्रबंधक उर्वशी ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रियंका दिसावर, नरेश कुमार दहिया, अजित मलन, अनूप मलन, मानसिंह चाहर,, अजीत सिंह, पंकज शर्मा, खमान सिंह चाहर आदि।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh