अग्निपथ योजना के विरोध में लेदर पार्क पर हंगामा करते युवा

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने कई घंटों तक किया जमकर हंगामा, अधिकारियों के छूटे पसीने

Crime Education/job NATIONAL REGIONAL

सूचना पर सी ओ अछनेरा व तहसीलदार किरावली मौके पर पहुंचे, युवाओं ने अधिकारियों को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Agra (Uttar Pradesh, India). जनपद आगरा के थाना अछनेरा व मलपुरा क्षेत्र के युवाओं ने गुरूवार सुबह केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना के विरोध में निर्माणाधीन लेदर पार्क पर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर तहसीलदार किरावली व सी ओ अछनेरा फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने युवाओं को समझाकर शांत किया। युवाओं ने अधिकारियों को राष्टपति के नाम ज्ञापन दिया।

ये है मामला
अग्निपथ योजना के विरोध में गुरूवार सुबह सात बजे थाना अछनेरा व थाना मलपुरा क्षेत्र के सैकड़ों युवा किरावली के मौनी बाबा आश्रम में स्थित ग्रामीण स्टेडियम में पहुंच गए। सूचना मिलते ही वहां पर पुलिस आ गई। पुलिस ने उन्हें भगा दिया। जिसके बाद युवा आगरा जयपुर हाईवे पर स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के निर्माणाधीन लेदर पार्क पर पहुंच गए।

युवाओं ने किया हंगामा
युवाओं ने वहां पहुंचते ही अग्निपथ योजना के विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर आ गए। तहसीलदार किरावली भी लेदर पार्क पर पहुंच गए। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे युवाओं को समझा कर शांत करने का प्रयास किया। इस पर प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना था कि 2021 में हुई सेना भर्ती के लिए अभी तक लिखित परीक्षा नहीं हुई है। सरकार अब अग्निपथ योजना ले लाई है। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में कार्य करने का मौका मिलेगा।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अधिकारियों के काफी देर तक समझाने के बाद हंगामा कर रहे युवा शांत हो गए। उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को खत्म करने के संबंध में राष्टपति रामनाथ कोविंद के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। वहीं सेना भर्ती की प्रक्रिया को पहले की तरह कराने की मांग की। ज्ञापन देने के बाद युवा अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान करीब तीन घंटे तक युवाओं ने लेदर पार्क पर जमकर हंगामा किया।