कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कालका मेल के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध वेंडरों की तलाश में जुटी टीम ने एक युवक के झोले की जांच की तो उसमें 38.20 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। नकदी के संबंध में संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर युवक को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार के अनुसार मंडल स्तर पर गठित वेंडर ड्राइव टीम सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में जांच कर रही थी। इसी दौरान हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकते ही आरपीएफ जवान ट्रेन में चढ़े। जनरल कोच में एक 25 वर्षीय युवक हाथ में झोला लिए संदिग्ध हालत में मिला। वेंडर समझकर जब झोले की तलाशी ली गई तो अंदर एक बैग में 38.20 लाख रुपये नकद पाए गए।
पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया और गोल-मोल जवाब देने लगा। बैग से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की कुल 36 गड्डियां बरामद की गईं। युवक ने अपनी पहचान मनीष द्विवेदी निवासी फतेहपुर खेसहन, गाजीपुर के रूप में बताई। उसने बताया कि वह फतेहपुर के किराना व्यापारी अभिषेक गुप्ता के यहां काम करता है और दुकान मालिक ने कानपुर में एक नारियल विक्रेता को भुगतान के लिए यह रकम भेजी थी।
हालांकि मनीष इस नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। सूचना मिलने पर आयकर विभाग के इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार और अवधेश गुप्त आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और युवक से अलग से पूछताछ की। इसके बाद आयकर विभाग की टीम मनीष को नकदी सहित अपने साथ ले गई। बताया गया है कि मंगलवार को दुकान मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएफ के अनुसार बरामद नकदी को फिलहाल सुरक्षित रखवाया गया है और उससे संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। मामले की जांच जारी है।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025