सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो व्यक्ति खाकी वर्दी पहने हुए हैं और एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कभी हाथों से तो कभी बंदूक की बट से पीट रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया जा रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्ऱवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। जहां दो होममगार्ड और एक व्यक्ति के बीच विवाद हो गया था। पीड़ित व्यक्ति का नाम वीरेन्द्र कुमार जाटव है। जो नवाबगंज से पास बाहोरनगला का रहने वाला है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि खाकी वर्दी पहने दो व्यक्ति एक शख्स को कभी जूतोंं की नोक से मुंह को रौंद रहे है तो कभी लात घूसों से पीटते नजर आ रहा है।
जिओ बहादुर वर्दीधारी। वायरल वीडियो बरेली का है। pic.twitter.com/6hwmMdYnuy
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 14, 2024
वीरेन्द्र नवाबगंज में ही चौकीदार के पद पर तैनात है। वह जमीन की फर्द निकलवाने के लिए तहसील आया था। इसी दौरान तहसीलदार कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
इसके बाद दोनो होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल के साथ वीरेन्द्र कुमार के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दोनो होमगार्ड तहसील परिसर में ही व्यक्ति को जमीन पर गिराकर पीटने लगे। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं चौकीदार ने आरोप लगाया है कि दोनो होमगार्ड ने उसके साथ मार पीट की और गाली गलौज की।
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026