सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो व्यक्ति खाकी वर्दी पहने हुए हैं और एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कभी हाथों से तो कभी बंदूक की बट से पीट रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया जा रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्ऱवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। जहां दो होममगार्ड और एक व्यक्ति के बीच विवाद हो गया था। पीड़ित व्यक्ति का नाम वीरेन्द्र कुमार जाटव है। जो नवाबगंज से पास बाहोरनगला का रहने वाला है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि खाकी वर्दी पहने दो व्यक्ति एक शख्स को कभी जूतोंं की नोक से मुंह को रौंद रहे है तो कभी लात घूसों से पीटते नजर आ रहा है।
जिओ बहादुर वर्दीधारी। वायरल वीडियो बरेली का है। pic.twitter.com/6hwmMdYnuy
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 14, 2024
वीरेन्द्र नवाबगंज में ही चौकीदार के पद पर तैनात है। वह जमीन की फर्द निकलवाने के लिए तहसील आया था। इसी दौरान तहसीलदार कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
इसके बाद दोनो होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल के साथ वीरेन्द्र कुमार के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दोनो होमगार्ड तहसील परिसर में ही व्यक्ति को जमीन पर गिराकर पीटने लगे। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं चौकीदार ने आरोप लगाया है कि दोनो होमगार्ड ने उसके साथ मार पीट की और गाली गलौज की।
-एजेंसी
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025