अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, भारत शांति के साथ-साथ शक्ति का भी उपासक – Up18 News

अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, भारत शांति के साथ-साथ शक्ति का भी उपासक

EXCLUSIVE

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा है कि भारत ‘शांति और शक्ति’ दोनों का उपासक है. राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत ने कभी भी कोई युद्ध अपनी तरफ से प्रारंभ नहीं किया और न ही किसी देश की एक इंच ज़मीन पर कभी कब्ज़ा किया लेकिन यदि कोई हमारी सदाशयता या शांतिप्रियता को हमारी कमज़ोरी समझने लगे तो मैं उसे बताना चाहूंगा कि हम शांति के उपासक तो हैं ही हम शक्ति के भी उपासक हैं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में सियोम ब्रिज और दूसरी परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.

बीते महीने अरुणाचल प्रदेश के तंवाग सेक्टर में ही भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. केंद्र सरकार के मुताबिक़ इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिक घायल भी हुए थे.

राजनाथ सिंह ने आज (मंगलवार को) कहा, “दुनिया में आए दिन किसी न किसी प्रकार के संघर्ष की स्थिति पैदा होती दिखाई देती है. हालांकि, भारत हमेशा युद्ध के ख़िलाफ़ रहा है. यही हमारे भारत की नीति रही है. ये कोई आज की बात नहीं है.”

उन्होंने कहा, “भारत एक ऐसा देश है जिसने पूरे विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया. भगवान श्री राम ने हमें सिखाया है कि शस्त्र धारण किया जाता है तो शास्त्र अथवा धर्म और मर्यादा की रक्षा के लिए धारण किया जाता है. भगवान बुद्ध ने भी हमें अहिंसा का मार्ग दिखाया.”

रक्षा मंत्री ने भारत की तैयारियों की भी बात की और कहा, “बदलती दुनिया, बदलते समय और राष्ट्रों के बदलते इंट्रेस्ट (हितों) के मद्देनज़र किसी भी राष्ट्र को अपने आप को सतर्क रखना एक बहुत बड़ी आवश्यकता है.”

Dr. Bhanu Pratap Singh