आगरा: ताजनगरी आगरा में शिक्षा माफिया लगातार सक्रिय हैं। नाई की मंडी स्थित सुखलाल शिवहरे जूनियर हाई स्कूल में गरीब परिवारों की 14-15 साल की छात्राओं को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) देने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। बच्चियाँ थाना रकाबगंज क्षेत्र में मोहनपुरा निवासी हैं, ये बच्चियां आगे पढ़ना चाहती हैं, लेकिन स्कूल में मोनू नामक एक व्यक्ति उन्हें धमका रहा है और अभद्रता कर रहा है। वह टीसी देने के लिए हजारों रुपये की अवैध मांग कर रहा है।
https://x.com/madanjournalist/status/1935966469746995421
गरीब होने के कारण ये छात्राएं इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ हैं। अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा से, इन परेशान छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर अपनी आपबीती सुनाई है और मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्हें टीसी दिलवाई जाए ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकें।
दो मामले आए सामने
पहला मामला अभिभावक विनय का है, जिन्होंने बताया कि उनकी बेटी कक्षा 11 में थी, लेकिन स्कूल में ‘वोकल’ विषय उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला किसी अन्य स्कूल में करा दिया है। बावजूद इसके, श्रीराम सैनेटियल स्कूल उन्हें टीसी नहीं दे रहा है।
दूसरा मामला अभिभावक सुनील का है, जिन्होंने अपने बेटे का दाखिला कक्षा 6 में किसी अन्य स्कूल में करा दिया है। उनसे भी टीसी देने के नाम पर एक क्वार्टर फीस की मांग की जा रही है।
पापा संस्था ने उठाई आवाज़
दोनों अभिभावकों ने प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स अवेयरनेस (Progressive Association of Parents Awareness – PAPA) संस्था के कार्यालय जाकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। संस्था के दीपक सरीन ने जब मामले के समाधान के लिए स्कूल को फोन किया, तो उन्हें बताया गया, “हमारे यहां पर ऐसा ही होता है। मार्च में नहीं बताएंगे तो एक क्वार्टर की फीस देनी पड़ेगी।” यह कहकर उधर से फोन काट दिया गया।
दीपक सरीन ने बताया कि दोनों अभिभावक स्कूल को पूर्व में ही सूचित कर चुके थे कि वे अपने बच्चों का दाखिला किसी अन्य स्कूल में कराएंगे। ऐसे में टीसी देने के लिए एक क्वार्टर फीस की मांग पूर्ण रूप से नाजायज और गैरकानूनी है। इस मनमानी के कारण दोनों बच्चों का आगे अन्य स्कूलों में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, जो एक गंभीर समस्या है।
अभिभावकों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
पीड़ित अभिभावकों ने दीपक सरीन के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी बात रखते हुए शिकायत दर्ज कराई। इस पर दिवस अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया है।
दीपक सरीन ने यह भी बताया कि आगरा जिले के तमाम स्कूल टीसी और कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने के नाम पर अभिभावकों से अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से तत्काल इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए स्कूलों द्वारा इस तरीके की किसी भी नाजायज मांग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की अपील की है।
धरने की चेतावनी
PAPA संस्था ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक इस प्रकरण का समाधान नहीं हुआ, तो पीड़ित अभिभावकों के साथ प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के समस्त सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे, जब तक कि इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025