jaipur foot

आप जयपुर नहीं आ सकते तो हम आगरा आ गए, आप शहर में नहीं आ सकते तो हम स्वयं चलकर आपके गांव आ गए, ये है जयपुर फुट

REGIONAL

आधुनिक उपकरणों के साथ एंबुलेंस पहुंची फतेहाबाद, 9 दिव्यांगों को जयपुर फुट बनाकर लगाए

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. दिव्यांगों को सदैव दया और हेय दृष्टि से देखा जाता है। घर वाले भी मुँह फेर लेते हैं। कोई सहारा देने वाला भी नहीं मिलता। ऐसे हालात में दिव्यांग बस किसी तरह जी रहे होते हैं। ऐसे दिव्यांगों के लिए आशा की किरण बनकर आया है जयपुर फुट। दिव्यांगों को जयपुर जाने में समस्या होती है क्योंकि कोई साथ जाना नहीं चाहता है। आगरा में जयपुर फुट बनने लगा लेकिन गांव का दिव्यांग शहर में कैसे आए? यह देख जयपुर फुट ही गांव में पहुंचने लगा है। जिला जेल, विकास खंड फतेहपुर सीकरी और शमसाबाद के बाद विकास खंड फतेहाबाद में दिव्यांगों को जयपुर फुट लगाए गए। इस दौरान दिव्यांगों के मुखमंडल पर मधुर मुस्कान देखते ही बनती थी।

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से 117, जयपुर हाउस आगरा में निःशुल्क दिव्यांग केंद्र चलाया जा रहा है। यहां आने वाले प्रत्येक दिव्यांगों को उसकी आवश्यकतानुसार जयपुर फुट या अन्य उपकरण दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि समिति ने जयपुर फुट समेत अन्य विकलांग उपकरण बनाने की आधुनिक मशीनों से आधुनिक युक्त एम्बुलेंस दी हुई है। यह एम्बुलेंस विकास खंड फतेहाबाद पहुंची। मौके पर चार दिव्यांगों को बैसाखी, एक को कैलीपर प्रदान किया गया। 9 दिव्यांगों को जयपुर फुट बनाकर लगाया गया। अब ये 14 दिव्यांग सामान्य कामकाज के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहेंगे। अपना काम स्वयं कर सकेंगे।

RSS अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू, 46 प्रांतों के 393 कार्यकर्ता भाग ले रहे, 2025 की रणनीति बनाई जा रही

श्री जैन ने बताया कि इससे पहले जिला जेल, में भी दिव्यांग शिविर लगाकर जयपुर फुट लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी दिव्यांग को देखें तो 117, जयपुर हाउस भेजें, बाकी काम हमारा है।

मंच के संरक्षक पदमश्री डॉ. आरएस पारीक, डॉ. ज्ञान प्रकाश, महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, ध्रुव जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन, डॉ. विजय कत्याल ने अपील की है कि दिव्यांगों को 112, जयपुर हाउस पर भेजकर अपने नागरिक कर्तव्य को निभाएं। शिविर में डॉ. दिनेश, डॉ. राहुल, डॉ. अशोक कुमार, मान सिंह और नरेंद्र ने सेवाएं दीं।

Dr. Bhanu Pratap Singh