खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनके करीबी लवप्रीत तूफान को अब जेल से रिहा कर दिया गया है। हाथों में तलवार और बंदूक लिए समर्थकों ने अजनाला थाने के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया है। अब पुलिस थाने पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी भविष्यवाणी उन्होंने दो साल पहले ही कर दी थी।
एक ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा- ‘पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी, मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे, मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैंने कहा अब समय आ गया है कि गैर-खालिस्तानी सिखों को अपनी स्थिति और मंशा स्पष्ट करने की जरूरत है।’
पंजाब की घटना पर कंगना रनौत का ट्वीट
कंगना रनौत ने आज भी एक ट्वीट किया। और 24 फरवरी वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 6 समन, एक अरेस्ट वारंट, पंजाब में मेरी फिल्मों पर बैन, मेरी कार पर फिजिकल अटैक। एक राष्ट्रवादी, राष्ट्र को एक रखने के लिए ये कीमत चुकाता है। भारत सरकार द्वारा खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया जाता है। अगर आप संविधान को मानते हैं, तो आपको इस पर अपनी स्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’
अमृत पाल से चर्चा करेंगी कंगना रनौत
कंगना ने एक और ट्वीट किया। इसमें लिखा- ‘महाराष्ट्र में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था, अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से कर लेने के लिए चीन तक गए थे। तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित कर दिया। यहां तक कि जो महायुद्ध हुआ, उसे भी महाभारत कहा गया, अमृत पाल मुझसे चर्चा करे।’
कंगना रनौत ने चर्चा से पहली रखी शर्त
कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में लिखा- ‘अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। अगर मुझे खालिस्तानियों ने मुझ पर हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं।’
कंगना रनौत की कार पर हुआ था हमला
बता दें कि 2021 में, कंगना रनौत की कार को पंजाब के कीरतपुर साहिब में लोगों के एक समूह द्वारा रोक दिया गया था, जिसमें किसानों के विरोध के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर उनसे माफी मांगने की मांग की गई थी। घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मेरी कार को भीड़ ने घेर लिया है जो खुद को किसान बता रहे हैं और मुझ पर हमला कर रहे हैं।’
कंगना रनौत पर दर्ज हुई थी एफआईआर
एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि भीड़ ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। स्थिति को “मॉब लिंचिंग” कहते हुए कंगना ने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए थे। इससे पहले भी कंगना पर प्रदर्शनकारी किसानों की तुलना “खालिस्तानी आतंकवादियों” से करने का भी आरोप लगाया गया था। उनके बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
- श्रद्धा दास ने IMDb पर मचाया धमाल, ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ की सफलता से शाहरुख-सलमान को छोड़ा पीछे - October 26, 2025
- यूट्यूब पर उर्वशी रौतेला का जलवा, तीन सुपरहिट गानों ने बनाए 3 अरब व्यूज़ का कीर्तिमान - October 26, 2025
- सोशल मीडिया पर जान पहचान बनी अभिशाप: आगरा में युवती की इज्जत और सुरक्षा पर हमला - October 26, 2025