भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेने को जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि 20 अक्टूबर – Up18 News

भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेने को जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

Education/job

 

विज्ञान भारती, एनसीईआरटी और विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च परीक्षा, विद्यार्थी विज्ञान मंथन हेतु पंजीकरण 15 जुलाई से प्रारंभ हो चुके हैं। इसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मात्र 2 दिन शेष है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी भारतीय वैज्ञानिक एवं भारत की स्वतंत्रता में उनका योगदान के बारे में नई-नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी अपने घर पर ही बैठकर या अपने विद्यालय से दे सकते हैं।

बृज विज्ञान भारती, बृज प्रांत अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत की सबसे पहली ओपन बुक परीक्षा है। इस परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक के सभी स्कूली छात्र भाग ले सकते हैं। प्रत्येक कक्षा के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों का चयन करके उन्हें राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।

बृज प्रांत महासचिव एवं राज्य समन्वयक डॉ संध्या अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में, 40 प्रश्न भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान में योगदान, सर सी. वी. रमन का जीवन परिचय एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इन वैज्ञानिकों के योगदान से आएंगे। इन सभी का स्टडी मटेरियल विद्यार्थियों को पंजीकरण कराने के बाद ऑनलाइन माध्यम से वीवीएम की साइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

50 प्रश्न विज्ञान एवं गणित के विद्यार्थियों की कक्षा के अनुसार एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से तथा 10 प्रश्न तार्किक शक्ति एवं रिजनिंग के होंगे। इस प्रकार कुल मिलाकर 100 प्रश्न होंगे, जिनकी समयावधि 90 मिनट होगी। परीक्षा 27 नवंबर एवं 30 नवंबर को होगी। विद्यार्थी इनमें से किसी भी एक दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किसी भी समय लॉग इन करके 90 मिनट तक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा 12 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित होगी। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार किसी एक भाषा का चयन करके परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा कुल 3 चरणों में आयोजित की जाती है। परीक्षा का प्रथम चरण स्कूल स्तरीय, द्वितीय चरण राज्य स्तरीय एवं अंतिम चरण राष्ट्रीय स्तर पर है।

प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके अतिरिक्त राज्य परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार स्वरूप 5000रु, 3000रु, 2000रु हर एक कक्षा के विद्यार्थी को दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप 25000, 15000, एवं 10000 नगद एवं इंटर्नशिप तथा 1 साल की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http:/vvm.org.in पर जा सकते हैं।