आगरा। प्रेम के प्रतीक ताजमहल पर शनिवार को सुबह से ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेट पर लंबी कतारें लगीं और हजारों सैलानी इस विश्व प्रसिद्ध स्मारक का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान प्रवेश को लेकर कतारें इतनी लंबी थीं कि जाम का अहसास होने लगा।
छुट्टी का दिन और सुहावना मौसम दोनों का फायदा उठाते हुए देशी-विदेशी पर्यटक सुबह-सुबह ही ताजमहल की ओर रवाना हो गए। सुबह 6 बजे से ही टिकट खिड़कियों पर लंबी कतारें लग गईं और दोपहर तक यह भीड़ हजारों में पहुंच गई। कई पर्यटक सूर्योदय का नज़ारा देखने आए, जबकि अन्य पहली धूप की किरणों में संगमरमर की खूबसूरती को कैमरे में कैद करते दिखे।
पार्किंग और सड़क पर जाम
पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते पूर्वी और पश्चिमी गेट की पार्किंग पूरी तरह भर गई। शिल्पग्राम, अमरविलास बैरियर और फतेहाबाद रोड पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त जवान तैनात कर व्यवस्था संभाली। कई जगह पैदल आने वाले पर्यटकों को प्रवेश द्वार तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ा।
विदेशी सैलानियों की बढ़ती संख्या
शनिवार को ताजमहल में विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी-खासी संख्या रही। कई विदेशी सैलानों ने कहा कि भारत की यात्रा ताजमहल देखे बिना अधूरी है। कई नवविवाहित जोड़े और परिवार फोटोग्राफी सत्र और यादगार तस्वीरें लेने के लिए भी आए।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए एएसआई और सीआईएसएफ ने सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई और प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को ताजमहल में 20 हजार से अधिक सैलानियों के प्रवेश का अनुमान है, जो पिछले सप्ताहांत की तुलना में लगभग दोगुना है।
इस भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि ताजमहल न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल बना हुआ है।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025