Hathras, Uttar Pradesh, India. हाथरस में युवाओं ने तिरंगे को अपमान से बचाने के लिए नई पहल की है। युवाओं ने ईको फ्रेंडली राष्ट्रीय ध्वज बनाया है। राष्ट्रीय ध्वज रूपी झंडियों में फूल-पौधों के बीज लगा लगाए हैं। लोगों से अपील की है कि ध्वज फहराने के बाद झंडे को जमीन में दबा दें। इससे पर्यावऱण हरा भरा होगा। आइए देखते हैं नीरज चक्रपाणि की रिपोर्ट-
आपको बता दें राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त या 26 जनवरी पर लोग राष्ट्रीय ध्वज को अपनी बाइक, कार आदि वाहनों के साथ घरों के ऊपर नीचे और झंडियों की सूरत में लगाते हैं। देखा ये जाता है कि अगले ही दिन वही राष्ट्रीय ध्वज रूपी झंडियां यहां-वहां जमीन पर पड़ी दिखाई देती हैं। राष्ट्रध्वज को इसी अपमान से बचाने के लिए हाथरस के कुछ युवाओं ने निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सहयोग से इन झंडियों के बीच में फूलों और फलों के बीज लगा दिए हैं।
प्रेम पोद्दार और सारांश टालीवाल ने पब्लिक से अपील करते हुए संदेश दिया है कि राष्ट्रीय त्योहार के बाद अगले दिन इस झंडी को जमीन में दबा दें, जिससे पर्यावरण को हरा-भरा हो और राष्ट्रीय ध्वज को अपमानिक होने से बचाया जा सके।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025