“सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव” वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

REGIONAL

Aligarh (Uttar Pradesh, India) । मंगलायतन विश्वविद्यालय के आर्ट्स विभाग द्वारा “सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विवि के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

वाद विवाद प्रतियोगिता में समर्थ सक्सेना, आर्यन, गौरांगी शर्मा और अमित कुमार मिश्रा, कृपा अरोरा ने सोशल मीडिया के पक्ष में विचार प्रकट करते हुए बताया कि सोशल मीडिया का समाज पर सकारात्मक रूप से प्रयोग किसी भी द्वेष को आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक व राजनितिक रूप से बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होता हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि सोशल मीडिया के प्रयोग से ज्ञान में वृद्धि, व्यापार में वृद्धि की जा सकती है। लॉक डाउन के दौरान सोशल मीडिया काफी सहायक साबित हुआ।

इसके विपरित पल्लवी, कौशकि, काजल, सचिन, और मंजीत सिंह ने सोशल मीडिया के विपक्ष में अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि लोग इसका प्रयोग नकारात्मक भ्रांतिया फैलाने के लिए करते है तथा समाज को गलत दिशा में जाने को प्रेरित करते है। संचालन डॉ. फराह खान ने किया।

इस दौरान डायरेक्टर सीएसी प्रो. असगर अली अंसारी ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा निति -2020 के तहत थीम बेस्ड लिटरेरी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।उसी श्रृंखला में आज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डॉ शगुफ्ता परवीन, डॉ. जीवन कुमार, डॉ. सुलभ चतुर्वेदी, मनीषा उपाध्याय, सादिया मसरूर आदि मौजूद थे।