आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

REGIONAL

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पांच परिवारों की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे चल रहे दो ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए कंटेनर ने ओवरटेक करने की कोशिश में पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर दूसरे ऑटो को भी रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार लोग सड़क पर जा गिरे।

सूचना मिलते ही खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए एसएन मेडिकल कॉलेज व यमुना पार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुस्साए लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बीजो, लख्मीचंद, रणवीर सिंह, बिल्ला मिस्त्री और शाहिद के रूप में हुई है। धनपाल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चल रहा है, जबकि विजय सिंह और उदय सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार ऑटो में सवार अधिकतर लोग सहपऊ क्षेत्र के रहने वाले थे और जगन्नाथ पुरी से दर्शन कर लौट रहे थे। खुशियों से भरा सफर खंदौली में मातम में बदल गया। एक ही इलाके के कई लोगों की मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh