corona-19

यहां पढ़िए भारत में कोरोना की ताजा स्थिति, 4971 लोगों की मौत

NATIONAL POLITICS REGIONAL वायरल

New Delhi (Capital of India) भारत में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,422 एक्टिव केस हैं, वहीं 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत फिलहाल कोरोना से प्रभावित देशों में 9वें नंबर पर है। इस बीच देश में लॉकडाउन 4 का काउंटडाउन अब बस खत्म होने वाला है। देश में लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर सरकार को आज-कल में फैसला लेना है। देश में 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है।

24 घंटे का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,964 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में 265 लोगों की मौत भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश देश में अब  कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल 86,422 एक्टिव केस हैं, वहीं 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं। 4971 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

4971 लोगों की मौत

अब तक 4971 लोगों की मौत देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। 

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 17,386 मामले सामने आ चुके हैं। यहां मौत का आंकड़ा 398 हो गया है। दिल्ली में फिलहाल 9,142 एक्टिव केस हैं, वहीं 7,846 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 62,228 तक पहुंच गए हैं। यहां मौत का आंकड़ा 2098 तक पहुंच गया है। राज्य में 33,133 एक्टिव केस हैं, वहीं 26,997 लोग ठीक हो चुके हैं।

केरल

केरल के अलप्पुझा में आज एक मोबाइल COVID19 परीक्षण वाहन लॉन्च किया गया। इस अवसर पर राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन भी मौजूद थे। डॉक्टर प्रवीण ने बताया कि  दूरदराज के इलाकों में जाने के लिए ऐसी एक गाड़ी की अलाप्पुझा से एक आवश्यकता थी, जहां हम नमूने ले सकते हैं क्योंकि केरल अब अधिक संख्या में कोरोना के मामलों की रिपोर्ट कर रहा है। ऐसे में यह प्राथमिक चिंता थी। हमने इस गाड़ी के अंदर टेलीमेडिसिन और एक सार्वजनिक पते की सुविधा को भी शामिल किया है।

असम

असम में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 29 मई को असम में 177 नए  मामले सामने आए। इसको मिलाकर असम में कुल मामलों की संख्या 1,057 हो गई है, जिनमें से 925 मामले सक्रिय थे। राज्य में अब तक चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है।

 झारखंड

झारखंड में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आने के बाद वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है। इस दौरान यहां एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। 

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 1 जून से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं फिर से शुरू होंगी।  हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वाहन 60% तक बैठने की क्षमता के साथ चलेंगे और उन्हें दिन में कम से कम दो बार सैनिटाइज किया जाएगा।

आगरा में अब तक 783 मरीज ठीक हुए

आगरा में कोरोना वायरस के कारण एक और मौत सामने आई है। जिले में मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 39 हो गया है। यहां कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 887 हो गई है, जिनमें से 783 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस 87 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जडिया के अनुसार शुक्रवार(29 मई) को इंदौर में 87 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।इसको मिलाकर जिले में कुल मामलों की संख्या 3,431 हो गई है, जिसमें 1,775 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर कई गाड़ियां सुबह से कतार में खड़ी हैं. हो जाते हैं क्योंकि पुलिस कर्मी मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों की आईडी चेक कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने COVID19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण दिल्ली के साथ लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है।