dadabadi agra

War Against Covid: जैन दादाबाड़ी में अनोखा Home Isolation Center, देखें वीडियो

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

जैन दादाबाड़ी के होम क्वारेंटाइन सेन्टर से योगा टीचर और फिजियोथिरेपिस्ट भी जुड़े

-ऑनलाइन दी जा रही सलाह, कराया जा रहा प्रणायाम और फिजियोथिरेपी

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास मंच द्वारा जैन दादाबाड़ी, शाहगंज, आगरा में संचालित होम क्वारेंटाइन सेन्टर से एलोपैथी के साथ होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, योगा टीचर और फिजियोथिरेपिस्ट भी जुड़ गए हैं। एक डॉक्टर हर समय सेवा में रहता है। डॉ. विवेक गुप्ता एमडी रात्रि में निरीक्षण करते हैं। इन सबकी सलाह पर मरीज चल रहे हैं और लाभ ले रहे हैं। सेन्टर प्राकृतिक वातावरण में स्थापित है। इस तरह यहां कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी चल रही है। सेन्टर में स्वधर्मी बंधुओं के अलावा अकेले निवासरत सभी धर्मों के माता-पिता और जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, भर्ती हो सकते हैं। उन्हें जैन नियमों का पालन हर हाल में करना होगा।

डॉ. रविकांत दीक्षित

आयुर्वेदाचार्य डॉ. रविकांत दीक्षित (ग्वालियर) को सेंटर से जोड़ा गया है। वे ऑनलाइन रहकर आयुर्वेद के नुस्खे बता रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण दूर किया जा सके। जानकारी दी कि एक चम्मच अजवायन, देसी कपूर की दो टिक्की और दो लोंग मिलाकर सूती कपड़े में बांध लें और सूघें तो एसपीओ2 बढ़ जाता है। एक गिलास पानी में आधा चम्मच सैंधा नमक, चौथाई चम्मच हल्दी डालकर उबालें और गरारें करें तो गले की खराश दूर होती है। कोरोनिल किट, स्वाशरी गोल्ड कैप्सूल, स्वाशरी वटी, लवंगादी वटी, संजीवनी वटी, सितोपलादि तालिसादि चूर्ण आदि लंग्स इन्फेक्शन को ठीक करते हैं।

योग शिक्षक बृजेश कुमार

गढ़ी भदौरिया निवासी योग शिक्षक बृजेश कुमार बता रहे हैं कि किस तरह के आसन और प्राणायाम से फेंफड़े जल्दी स्वस्थ होते हैं। ऑनलाइन प्राणायाम करा रहे हैं और मरीजों को यह रुचिकर लग रहा है। दवा के साथ-साथ योगा करके कोरोना पर जल्दी विजय पाई जा सकती है।

फिजियोथिरेपिस्ट डॉ. एसके गुप्ता

भारतीय वायु सेना में तैनात रहे वरिष्ठ फिजियोथिरेपिस्ट डॉ. एसके गुप्ता फेफड़ों को मजबूत करने की फिजियोथिरेपी करा रहे हैं। गहरी सांस लेकर 5 सेकंड रोकें, फिर 15-20 सेकंड में इस तरह निकालें जैसे आप चाय को फूंक मार रहे हों। ऐसा कम से कम 10 बार करें। ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने के लिए पेट के बल लेटें। छाती एवं पेट के नीचे तकिया रखकर गहरी सांस लें। बहुत गहरी सांस लें फिर तेजी से इस प्रकार बाहर निकालें जैसे 5-10 मोमबत्ती एक साथ बुझा रहे हों। ऐसा कम से कम 20 बार करें।

राजकुमार जैन

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि दादाबाडी में पहले से ही होम्योपैथी केन्द्र स्थापित है, जिसे क्वारेंटाइन सेन्टर से भी जोड़ दिया गया है। डॉ. अनिल शर्मा होम्योपैथी दवा से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं ताकि संक्रमण को दूर किया जा सके और आगे न हो।

sunil kumar jain
sunil kumar jain

मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर डॉ. पुनीत मित्तल की देखरेख में चल रहा है। अधिकांश मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन और एंटीबायोटिक की जरूरत होती है, जिसे उनकी टीम देती है। हेल्प लाइन नम्बर 6360537520 (प्रतीक तिवारी) और 08958592544 (मान सिंह) पर कोरोना संक्रमित असहाय माता-पिता लगातार फोन कर रहे हैं। हमारी टीम मौके पर जाकर मदद करती है। जिन्हें होम क्वारेंटाइन सेन्टर में भर्ती कराना होता है, उन्हें लेकर आते हैं। माताएं स्वयं भी आ रही हैं।