दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में गुरुवार रात 17 वर्षीय कुणाल नाम के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। जिसके बाद सुरक्षाबलों के तैनात करना पड़ा है। नाबालिग युवक की हत्या के आरोपी मुस्लिम समाज के बताए जा रहे हैं। हालांकि, वारदात को अंजाम देते समय सभी ने नकाब पहन रखे थे। वहीं, युवक की हत्या के बाद हिंदू परिवार घर-बार बेचकर चले जाना चाहते हैं।
दरअसल, सीलमपुर में रहनेवाले हिंदू परिवारों के घरों के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, ‘हिंदू पलायन, ये मकान बिकाऊ है योगी जी’। मृतक कुणाल के परिवार ने विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। अब पीड़ित परिवार और मुहल्ले के लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगाए हैं। इन पर्चों पर लिखा है, ‘हिंदू पलायन कर रहा है। मदद करें मोदी जी, योगी जी, रेखा गुप्ता जी।’ इसके अलावा, लोगों ने हाथों तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है। पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। हमलावर 4 से 5 थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामला हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा है। विशेष समुदाय के लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी, जिसमें साहिल नाम के शख्स भी शामिल था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि “हम छापेमारी कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जांच जारी है।”
-साभार सहित
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025
- पीछे नहीं, बराबरी में: केरल के स्कूलों की नई बैठने की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम - July 23, 2025