दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में गुरुवार रात 17 वर्षीय कुणाल नाम के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। जिसके बाद सुरक्षाबलों के तैनात करना पड़ा है। नाबालिग युवक की हत्या के आरोपी मुस्लिम समाज के बताए जा रहे हैं। हालांकि, वारदात को अंजाम देते समय सभी ने नकाब पहन रखे थे। वहीं, युवक की हत्या के बाद हिंदू परिवार घर-बार बेचकर चले जाना चाहते हैं।
दरअसल, सीलमपुर में रहनेवाले हिंदू परिवारों के घरों के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, ‘हिंदू पलायन, ये मकान बिकाऊ है योगी जी’। मृतक कुणाल के परिवार ने विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। अब पीड़ित परिवार और मुहल्ले के लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगाए हैं। इन पर्चों पर लिखा है, ‘हिंदू पलायन कर रहा है। मदद करें मोदी जी, योगी जी, रेखा गुप्ता जी।’ इसके अलावा, लोगों ने हाथों तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है। पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। हमलावर 4 से 5 थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामला हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा है। विशेष समुदाय के लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी, जिसमें साहिल नाम के शख्स भी शामिल था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि “हम छापेमारी कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जांच जारी है।”
-साभार सहित
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025