प्रयागराज। महाकुम्भ से अखाड़ों की विदाई की बेला में किन्नर अखाड़े में एक बार फिर से अंतर्कलह उभर आई है। इस अखाड़े से जुड़ी जगदगुरु हिमांगी सखी ने आरोप लगाया है कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कुछ लोगों के साथ उन पर हमला किया है। उन्हें बुरी तरह पीटा गया है, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हिमांगी सखी का यह भी आरोप है कि उनके कैंप में लूटपाट भी गई।
बता दें कि हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध किया था। हिमांगी सखी का कहना था कि यह अखाड़ा किन्नरों के लिए है तो फिर एक महिला (ममता कुलकर्णी) को इसमें क्यों शामिल किया गया है। हिमांगी सखी के इस बयान के बाद हिमांगी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के बीच विवाद की खबरें भी सामने आई थीं।
अब जबकि महाकुम्भ से संतों के अखाड़े वापस लौटने लगे हैं, तब हिमांगी सखी पर हुए हमले से सनसनी फैल गई है। हिमांगी सखी का कहना है कि उन पर हमला उन्हीं के कैंप में हुआ। खुद आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और उनके साथ आए दर्जनों लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। यही नहीं, ये लोग उनके कैंप से लाखों रुपये और कीमती जेवरात भी लूट ले गए।
वीडियो फुटेज उजागर करने की मांग
हिमांगी सखी के समर्थकों का कहना है कि मारपीट का घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है. हिमांगी सखी ने कहा कि हमलावरों ने जाते-जाते उन्हें धमकी दी कि अगर वह लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के खिलाफ बयानबाजी जारी रखेंगी तो उनका जीवन खतरे में होगा.
ममता को महामंडलेश्वर बनाने का विरोध
गौरतलब हो कि हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध किया था. उनका कहना था कि किन्नर अखाड़ा केवल किन्नरों के लिए है, और एक महिला का महामंडलेश्वर बनना उचित नहीं है, खासकर जब उस पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के आरोप हैं.
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025