आगरा। आगरा-फिरोजाबाद नेशनल हाइवे पर एत्मादपुर क्षेत्र स्थित बरहन तिराहे पर रविवार को भारी जाम के बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक के आगे अचानक एक कार आ जाने से ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया। जाम के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी होने से टक्कर गंभीर हादसे में नहीं बदली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में एक परिवार सवार था। जैसे ही कार ट्रक के सामने आई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि अगर वाहन तेज रफ्तार में होते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
बरहन तिराहा लंबे समय से हादसों का हॉटस्पॉट बना हुआ है। कुछ दिन पहले इसी चौराहे पर एक बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गई थी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। इससे पहले एक टैंकर की चपेट में आकर दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके, चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल और गति नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।
रविवार को जाम ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। हाईवे की दोनों दिशाओं में वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को दो से तीन घंटे तक फंसे रहना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरहन तिराहा पार करना अब “खतरे का सौदा” बन चुका है।
सूचना मिलने पर एत्मादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारू कराने में जुट गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति सामान्य कर दी गई है, लेकिन नियमित हादसों और अव्यवस्था को देखकर यात्रियों में नाराजगी और भय दोनों बना हुआ है।
- Agra News: मंदिर के पास मीट की दुकानों पर बवाल, भाजपाइयों ने ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ बंद कराई दुकानें - January 21, 2026
- SN मेडिकल कॉलेज का कमाल, बिना सीना चीरे बंद किया दिल का छेद, आगरा में पहली बार सफल ASD डिवाइस क्लोज़र - January 21, 2026
- Agra News: संतों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान…स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान पर बिफरी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - January 21, 2026