CM तेलंगाना की PM मोदी से अपील, मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाएं

CM तेलंगाना की PM मोदी से अपील, मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाएं

POLITICS


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यूक्रेन से लौटे भारत के मेडिकल छात्रों के भविष्य पर चिंता जताई है. बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अपील की है कि देश के मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि इन छात्रों को वहाँ जगह मिल सके.
अपने पत्र में केसीआर ने लिखा है कि यूक्रेन के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को यूक्रेन में छिड़ी लड़ाई के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा है. इसके कारण इन भारतीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. इन छात्रों ने यूक्रेन के कॉलेजों में अच्छा ख़ासा समय व्यतीत किया है और पैसा भी बहुत ख़र्च किया है. लगता तो यही है कि यूक्रेन में इनकी पढ़ाई अधूरी ही रहेगी.
केसीआर ने कहा कि क़रीब 20 हज़ार छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा है और इनमें से ज़्यादातर मध्यम वर्ग परिवार से हैं. इनके परिवार ने अपनी जमा-पूँजी इनकी पढ़ाई में लगाई है. केसीआर ने कहा कि यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों में से क़रीब 700 तेलंगाना के हैं. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि इन छात्रों की स्थिति को देखते हुए इन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौक़ा मिलना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने और जल्द से जल्द फ़ैसला करने की अपील की है.
-एजेंसियां