dr vinay agrawal

आगरा में सिरदर्द, पक्षाघात, गर्दन दर्द, कमर दर्द और बेहोशी के मरीज अधिक, माइग्रेन के साथ ये लक्षण तो पक्षाघात का खतरा

HEALTH

Agra, Uttar Pradesh, India. परमविदुषी साध्वी वैराग्य निधि महाराज साहब के जन्मदिन को वैराग्य अवतरण दिवस के रूप में मनाया गया।  दूसरे दिन जैन दादाबाड़ी में निःशुल्क मस्तिष्क रोग निदान शिविर लगाया गया। जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनय अग्रवाल की देखरेख में शिविर लगा। ज्यादातर मरीज सिरदर्द, पक्षाघात, दौरा, गर्दन दर्द और कमर दर्द के थे।  कुल 60 मरीज देखे गए। 10 मरीजों का ईईजी किया गया। रक्तजांच, एमआरआई, सीटी किए गए। दवाइयां भी दी गईं। यह सब काम हुआ पूरी तरह निःशुल्क। आगरा विकास मंच और जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ ने यह शिविर वैराग्य निधि महाराज के सम्मान में आयोजित किया था। 12 अक्टूबर को रक्तदान, देहदान और नेत्रदान शिविर लगाया गया था।

 

डॉ. विनय अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश मस्तिष्क रोग लाइफ स्टाइल आधारित होते हैं। फास्ट फूड खाना, पर्याप्त नींद न लेना, अपेक्षाएं बढ़ना इसके प्रमुख कारण हैं। अपेक्षा बढ़ने से चिंता और अवसाद बढ़ता है, जिससे सिरदर्द माइग्रेन का रूप धारण कर लेता है। लोगों को सोचना चाहिए कि अपेक्षा और वास्तविकता में बहुत अंतर होता है। मिर्गी रोग सामान्य है। खराब खाना, खराब पानी, सब्जी साफ न करने से दिमाग में सिस्ट बन जाता है और दौरे आने लगते हैं। खानपीन और सफाई का ध्यान रखें तो रोगमुक्त हो सकते हैं। मिर्गी रोग में 80 फीसदी तक दवा बंद हो जाती है। मिर्गी के पांच फीसदी मामलों में सर्जरी करनी पड़ती है।

vairagya nidhi maharaj birthday
vairagya nidhi maharaj birthday

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सिरदर्द के विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिस्ट होते हैं। अधिकतर सिरदर्द परेशानी वाले नहीं होते हैं। किसी को लगातार सिरदर्द है, कम या अधिक आयु में सिरदर्द, सिरदर्द के साथ उल्टी, बुखार, कान में समस्या हो, बेहोशी आती हो या एक तरफ के हाथ-पैर में कमजोरी या सुन्नपन हो तो तत्काल न्यूरोलॉजिस्ट से सलाह लें। ये पक्षाघात (पैरालिसिस) के लक्षण हो सकते हैं।

 

आगरा विकास मंच के मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रमुख फिजीशियन डॉ. रमेश धमीजा, डॉ बीके अग्रवाल, संरक्षक डॉ. सुनील शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विभांशु जैन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिल ने मरीजों को देखा। इस शिविर के पर्चे पर सभी मरीजों को डॉ. विनय अग्रवाल रिपोर्ट के साथ अपने नेहरू नगर स्थित क्लीनिक पर निःशुल्क देखेंगे।

sunil kumar jain
वैराग्य निधि महाराज का अभिवादन करते सुनील कुमार जैन

आज साध्वी श्री वैराग्य निधि महाराज साहब के अवतरण दिवस पर गुणगान सभा में श्री संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन ने साध्वी श्री को ज्ञान, समता और ममता की प्रतिमूर्ति बताया।  कमल चंद जैन, रुचि जैन, संगीत लोढ़ा ने भजन गाए। संगीता सकलेचा ने अपने विचार रख साध्वी श्री का गुणगान किया। लोहामंडी स्थानक समिति के महामंत्री सुशील जैन, दुष्यंत जैन, प्रदीपलोढा ने अपने विचार रखे।

 

पुणे से आए अनिल और रायपुर से आए ज्ञानचंद गोलेछा का बहुमान श्री संघ की ओर से रोबिन जैन, अशोक कोठारी, संजय चौरड़िया, कमल चंद जैन ने किया। एनएफएस धार्मिक शिविर के शिविर में भाग लेने वालों को श्री संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन ने पुरस्कृत किया। प्रमुख पत्रकार भानु प्रताप सिंह जी की प्रमुख उपस्थिति रही।

rajkumar jain
ईईजी के बारे में वैराग्य निधि महाराज को जानकारी देते राजकुमार जैन।

वैराग्य अवतरण दिवस का शुभारंभ आगरा विकास मंच एवं चातुर्मास समिति के संयोजक सुनील कुमार जैन, कमल चंद जैन, आशीष जैन, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. बीके अग्रवाल. डॉ. अरुण जैन, डॉ. विजय कत्याल, डॉ विभांशु जैन ने संयुक्त रूप से किया।

 

शिविर में सुनील जैन, आशीष जैन. महेंद्र जैन, शरद चौरड़िया, अर्पित वैद, सुशील जैन, संदेश जैन ने अपनी सेवाएं दी। रोबिन जैन, प्रदीप लोढ़ा, विमल जैन, विपिन जैन, रवि लोकड़, धीरज ललवानी, संजय चौरड़िया, अरिहंत वागचर, विकास, धीरज ललवानी, अंकित पाटनी, प्रकाश वैद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh