हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया, अफगानिस्तान के खिलाफ कल नहीं खेलेंगे विराट

SPORTS

विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ कल होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं खेल पाएंगे। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बारे में जानकारी दी। भारत और अफगानिस्तान 11 जनवरी से द्विपक्षीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगे और सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि कोहली दूसरे और तीसरे टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम में शामिल होंगे जो क्रमशः 14 और 17 जनवरी को इंदौर और बेंगलुरु में होंगे।

पिछले हफ्ते राष्ट्रीय चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को 14 महीने बाद टी-20 टीम में शामिल किया है। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारत की यह एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है। सूत्रों की माने तो विराट कोहली अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन होता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से वह पहले टी-20 के लिए अनुपलब्ध हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरु करेंगे।
पहले वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान का स्क्वॉड: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदन नायब

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh