Rape

गैंगरेप की शिकार युवती की मौत, राक्षस बन गए थे दुष्कर्मी, जीभ काटी, रीढ़ की हड्डी तोड़ी, तनाव के बाद पीएसी तैनात

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

14 सितम्बर की घटना, बसपा प्रमुख मयावती ने यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर उठाई

Hathras, Uttar Pradesh, India. हाथरस जिले के थाना चंदपा में गांव बूलगढ़ी निवासी 20 वर्षीयदलित युवती की आखिरकार 15 दिन बाद मौत हो गई। चार दरिदों ने उसके साथ गैंगरेप किया। हमले के दौरान पूरे राक्षस बन गए थे। युवती की जीभ तक काट दी थी। इस घटना को पुलिस हल्के में ले रही थी, लेकिन जब राजनीतिज्ञों ने बोलना शुरू किया तो पुलिस सक्रिय हुई। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है। भारी तनाव हो गया है।

इन पर है गैंगरेप का आरोप
युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह  दम तोड़ दिया। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने  बताया कि युवती की मौत हो गई है। पीड़िता ने संदीप, रामू, लवकुश और रवि पर गैंगरेप का आरोप लगाया था संदीप को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रामू और लवकुश को भी गिरफ्तार किया गया। शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

14 सितम्बर की घटना

युवती के साथ 14 सितंबर, 2020 को सामूहिक दुष्कर्म की किया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसपर जानलेवा हमला भी किया था। पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। जीभ भी काट दी थी। वह दो हफ्ते से जेएन मेडिकल कालेज, अलीगढ़ में भर्ती थी। उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर सोमवार को सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

बसपा के पूर्व मंत्री परिजनों से मिले

इस घटना से पूरे उत्तर प्रदेश में भारी सनसनी मच गई है। वहीं पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का आने का क्रम जारी है। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर व उनके प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गयाचरण दिनकर पीड़िता के परिजनों से थाने पर मिले और घटना तथा पीड़िता के बारे में पूरी जानकारी ली। पीड़ित परिवार को न्याय के लिए आश्वस्त किया। वहीं उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

ये रहे मौजूद

इस दौरान अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह,  अशोक सिंह एड. के.सी निराला एड., महेश बाबू कुशवाहा, अरविंद आदित्य, विजेंद्र सिंह विक्रम, पूर्व विधायक चैधरी गेंदालाल, दिनेश देशमुख एड., पंकज चैधरी, विजय सिंह पुष्कर, दामोदर सिंह, उमेश चैधरी, देवेंद्र सिंह राणा, डॉ. बीडी सिंह, मुकेश पिप्पल, रणवीर सिंह, प्रमोद कुमार, वरुण गौतम, असगर मलिक, अजय कुमार सुमन, दिनेश देशमुख, सॉवी कुरैशी, आशीष प्रधान ,रतनलाल बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, अर्जुन गौतम, देवेंद्र बघेल, प्रेमचंद, अशोक रतन, अंकित सोनी, मोनू गौतम, रमेश चंद निमेष, हुकुम सिंह, गजराज सिंह, चैधरी राघवेंद्र सिंह, बंटी भैया, इंद्रजीत सिंह, राज कपूर, डॉ. रईस अहमद अब्बासी आदि मौजूद थे।