hanuman jayanti in agra

यहां ड्रोन कैमरों की निगरानी में निकाली गई हनुमान जी की शोभायात्रा, नौजवानों का सैलाब उमड़ा, RSS प्रचारक आनंद जी पहुंचे

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश में आगरा के कस्बा शमसाबाद में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसका कस्बे में जगह- जगह क्षेत्रीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दो दर्जन से अधिक विभिन्न स्वरूपों में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा जय श्रीराम जय बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठी।

शुक्रवार को शाम सात बजे शोभायात्रा दाऊजी मंदिर से प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक आनंद कुमार, जिला प्रचारक कुलदीप कुमार, विभाग के सह संपर्क प्रमुख देवेंद्र त्यागी, हनुमान शोभायात्रा कमेटी के मुख्य संरक्षक आशीष आर्य ने हनुमानजी के स्वरूप की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। कस्बे के प्रमुख मार्ग फतेहाबाद रोड, राजाखेड़ा मार्ग, गांधी चौराहा, आगरा मार्ग, पथवारी मंदिर मार्ग से होती हुई दाऊजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुईं। शोभायात्रा का क्षेत्रीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

hanuman jayanti
हनुमान जयंती पर शमसाबाद में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल आशीष आर्य एवं अन्य महानुभाव।

शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी सर्किल फोर्स तथा पीएसी के साथ सक्रिय रहे। ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बे में एक दर्जन से अधिक सुरक्षा पाइंट बनाए गए। सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह, एसडीएम जेपी पांडे सर्किल के पुलिस बल को लेकर साथ रहे।

शोभायात्रा के मुख्य संरक्षक आशीष आर्य ने कहा- शोभायात्रा में जोश से भरे नौजवानों का सैलाब से स्पष्ट है कि भारत जल्दी ही हिन्दू राष्ट बनेगा।

राजेन्द्र जैन, शैलू जादौन, शिशुपाल सिंह धाकरे, सोनू पंडित, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप भंडारी, जितेन्द्र उदैयपुरिया, सुभाष गुप्ता, पप्पू शर्मा, अनुराग गुप्ता, अतुल चौबे, डिंपी बजरंगी, अभिषेक, राजेश नायक, पदम सिंह, योगेन्द्र, आशु शर्मा, संदीप गुप्ता, हीरा सिंह, पवन अग्रवाल, वीरेश. हनुमान जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र गुप्ता ‘ कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा व श्री दाऊदयाल  शर्मा मंत्री, मीडिया प्रभारी श्री मनीष गुप्ता, श्री नितिन गुप्ता, भगवान राठौर,  राम कुमार राठौर,  पप्पू शर्मा सर्राफ, चुनुआ जैन, महेश शर्मा, कन्हैया गुप्ता, ठा. अजब सिंह, पंडित अतुल चौबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh