श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व शताब्दी और 400 साला बन्दी छोड़ दिवस को समर्पित
Agra, Uttar Pradesh, India. गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल आगरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत बाबा साधु सिंह मोनी और संत बाबा निरंजन सिंह की याद में सालाना गुरमत समागम 1 अक्टूबर से आरंभ होकर 3 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा।
यह जानकारी गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया के तीन दिवसीय इस कीर्तन दरबार में बाहर से आए रागी जन कथावाचक साधु संत व सिंह साहब संगत को कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे। 1 अक्टूबर की शाम कवि दरबार का आयोजन होगा। दो और तीन अक्टूबर को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। कोविड को देखते हुए मास्क सभी संगत के लिए अनिवार्य रहेगा। उन्होंने सभी संगत को समय से पहुंचने की अपील की।
संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि इस वर्ष का गुरमत समागम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व शताब्दी और 400 साला बन्दी छोड़ दिवस को समर्पित होगा। प्रेस वार्ता में जत्थेदार अमरीक सिंह, दलजीत सिंह सेतिया, महेन्दर सिंह, उपिंदर सिंह लवली, चौधारी मनजीत सिंह, परमिंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरकिर्शन सिंह सेतिया, राजदीप सिंह, मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025