Naveen jain bjp

24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर जैन धर्म की जयकार से गूंजा आगरा, भव्य शोभायात्रा को सांसद नवीन जैन ने दिखाई हरी झंडी

RELIGION/ CULTURE

उत्साह इतना कि सूर्य की झुलसा देने वाली किरणें भी रोक न सकीं

बैंडबाजों की धुन पर महिला-पुरुष नृत्य करते हुए चल रहे थे

एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत को कुंडलपुर के रूप में बसाया गया

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पूरे देश में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आगरा नगर में जैन समाज की प्राचीनतम प्रतिनिधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वाधान में ऐसी भव्य रथयात्रा और शोभायात्रा निकाली गई कि हर कोई देखता रह गया। उत्साह इतना कि सूर्य की झुलसा देने वाली किरणें भी रोक न सकीं। बैंडबाजों की धुन पर श्रावक-श्राविकाएं नृत्य करते रहे। शोभायात्रा एवं रथ को राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आगरा नगर भक्तिमय हुआ

युगल मुनि श्री शिवानंद जी महाराज एवं प्रशमानंद जी महाराज, उपाध्याय मुनि श्री विहसंत सागर जी महाराज एवं विश्व सम्य सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत द्वितीय दिन श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के भव्य जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा से पूरा आगरा नगर भक्तिमय व केसरियामय हो गया।

रथयात्रा का शुभारंभ

प्रातः 9.30 बजे से भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से आरम्भ हुई। रथयात्रा का शुभारम्भ नवीन जैन सांसद राज्यसभा, प्रदीप जैन पी.एन.सी., चक्रेश जैन पीएनसी, परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वाले ने भगवान महावीर की आरती उतारकर किया।

भगवान महावीर जयंती जैन मुनि
भगवान महावीर की जयंती पर आशीर्वाद दे रहे हैं जैन मु नि।

इनका किया गया स्वागत

डॉ. विमलेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, विधायक चौधरी बाबूलाल, मनोज जैन पोद्दार, राजीव जैन पोद्दार, अनन्त जैन, अशोक जैन पूर्व उपनगर प्रमुख, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, निर्मल मोट्या, पुष्पेन्द्र जैन, मनोज कुमार जैन कमला नगर, सुबोध जैन, रमेश चन्द जैन, अनिल जैन रहीस, सतीश चन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, सुशील जैन, राकेश जैन पार्षद, अंकुश जैन चौधरी, तपेश जैन आदि का जयपुर हाउस जैन समाज द्वारा साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र जैन ने किया।

कहां-कहां गई शोभायात्रा

प्रातः 7:30 बजे से भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से आरम्भ होकर प्रताप नगर चौराहा, जयपुर हाउस कॉलोनी, अंहिला पार्क, एडीए ऑफिस, जैन स्मृति भवन, लोहामण्डी बाजार, बल्देवगंज, रेलवे फाटक, सेन्ट जोन्स, राजा मण्डी चौराहा, नूरी दरवाजा, हॉस्पिटल रोड, अग्रसेन चौक फव्वारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, चिम्मन चौराहा, दरेसी नं० 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मण्डी सईद खाँ होती हुई कुण्डलपुर नगर (एम.डी.जैन इण्टर कॉलेज हरीपर्वत) के मैदान पर पहुँची, जहाँ मुनिश्री ससंघ के प्रवचन एवं श्रीजी के कलशाभिषेक किये गये।

भगवान महावीर जयंती आगरा
शोभायात्रा में महिला मंडल की शान।

शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झाँकियां

शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झाँकियां, ग्यारह बग्गियाँ, पांच रथ, नौ बैण्ड, चौबीस घोड़े शामिल थे। भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झाँकियों में सौधर्म इन्द्र द्वारा पाण्डुक शिला पर बालक वर्धमान का अभिषेक, माता के सोलह सपने, कमठ का उपसर्ग, भगवान महावीर का जन्म कल्याणक, महावीर का वैराग्य, नमोकार मंत्र की महिमा, टीले का अतिशय, बेटी बचाओ- चंद्रयान बेटी पढ़ाओ के द्वारा सामाजिक संदेश की झाँकी, जल संरक्षण व जल बचाओ, इटावा की नाचने वाली घोड़ी, महावीर जन्म कल्याणक शोभायात्रा का मुख्य आर्कषण महावीर स्वामी बालक वर्धमान का पालना जिसको कि भक्त लोग वर्धमान बालक को पालना झुलाकर अपने आपको पुण्यशाली महसूस कर रहे थे व कृत्रिम हाथी रथ की झाँकी जिस पर सौधर्म इन्द्र विराजमान थे। प्रथम रथ पर माँ जिनवाणी और द्वितीय ऐरावत हाथियों के द्वारा सुशोभित रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विद्यमान थी। जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा की गयी।

महिला और पुरुषों का वेश

शोभायात्रा में महिलायें अपने मण्डल की पोशाकों में केशरिया चुनरी, लाल चुनरी एवं राजस्थानी परिधान में मुख्य रथ के आगे डाण्डियाँ नृत्य करती हुयी चल रही थी। पुरुष श्वेत वस्त्र धारण कर केशरिया दुपट्टा व सिर पर पगड़ियाँ लगाकर भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। इसके आगे उत्तर भारत का किशोर बैण्ड अपनी सुर मधुर सुर लहरियां बिखेरता हुआ चल रहा था।

महावीर रथयात्रा
इसी रथ में विराजमान रहे भगवान महावीर।

कुण्डलपुर नगर पर पहुँची

शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद अंहिसा चौक हरीपर्वत स्थित एम. डी. जैन. इण्टर कॉलेज के मैदान पर बने कुण्डलपुर नगर पर पहुँची। शोभायात्रा का कुण्डलपुर पहुँचने पर सौधर्म इन्द्रों द्वारा 1008 कलशों से रजतमयी पाण्डुक शिला पर अभिषेक किया गया तथा मुनिश्री ससंघ के प्रवचन हुए।

कलशाभिषेक पश्चात् श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन महासभा द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में रथयात्रा का संचालन दीपक जैन, सुबोध जैन पत्नी अरविंद जैन, सिद्धार्थ जैन, नीरज जैन, बॉबी, दीपक आदि ने संभाला।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर पारस बाबू जैन, अनिल रहीस, दिलीप जैन, विवेक जैन, सतेन्द्र जैन, राहुल जैन पश्चिम पुरी, अखिल बरोलिया, अक्षय, राजेश जैन, लाल परमेंद्र जैन, अरुण जैन, छोटू जैन, सुशील जैन, अक्षय जैन, अजीत जैन, मनोज जैन, जीवन जैन अहिंसा, राकेश जैन पार्षद, पवन जैन, विनोद जैन, अजीत जैन, पंकज जैन, संजय जैन, अजय जैन, श्रीमती नीलिमा पाटनी, अलका जैन बजाज, संतोष बरौल्या, शुभम जैन, वन्दना जैन, संगीता जैन, अर्चना जैन, नीलम जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रमों का संचालन सुनील जैन ठेकेदार ने किया।

भगवान महावीर जयंती
शोभायात्रा में फोटो तो बनता है।

सायं 7:30 बजे से मुख्य पण्डाल में युवा मण्डल एवं महिला मण्डल द्वारा 1008 दीपकों द्वारा भगवान महावीर की संगीतमयी आरती की जाएगी। रात्रि 9:00 बजे से महिला मण्डलों द्वारा भक्तिमय संगीत नृत्य पालन हारे का पालना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू ने बताया कि 22.04.2024 को प्रातः 7:00 बजे से श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में श्रीजी का अभिषेक, दैनिक पूजन व जिनेन्द्र महाअर्चना, दोपहर 12:00 बजे से आगरा दिगम्बर जैन परिषद की साधारण बैठक तथा रात्रि 7:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh