मुंबई में एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद एटीएस ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया था और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। तीस्ता के अलावा पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार भी गिफ्तार हुए हैं। मुंबई के सांताक्रूज थाने में तीस्ता सीतलवाड़ को रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीतलवाड़ पर और जांच की जरूरत बताई थी। कल सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि किसके कहने पर सीतलवाड़ ने मोदी के खिलाफ 16 साल पर कैंपेन चलाया?
गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद एक्शन
2002 गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले दिन गुजरात क्राइम ब्रांच ने शनिवार को तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद क्राइम ब्रांच ने तीस्ता सीतलवाड़ को अरेस्ट किया। तीस्ता को मुंबई के संता क्रूज थाने से क्राइम ब्रांच के अधिकारी अहमदाबाद लेकर जाएंगे। गिरफ्तारी से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था। तीस्ता को मुंबई के सांताक्रूज थाने में रखा गया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीतलवाड़ पर और जांच की जरूरत बताई थी। गुजरात दंगों में सीतलवाड़ के एनजीओ की भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट ने और जांच की जरूरत बताई थी।
तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
साल 2002 के गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 55 राजनेताओं और अधिकारियों को मिली क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी ने याचिका दायर की थी, जिसे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कानून का दुरुपयोग करना ठीक नहीं। इतना ही नहीं, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच की तारीफ की और तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जितने लोग कानून का खिलवाड़ करते हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ का नाम भी लिया और कहा कि सीतलवाड़ के खिलाफ और जांच की जरूरत है।
-एजेंसियां
- सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर खेली होली, बछड़ों और गायों को लगाया गुलाल - March 14, 2025
- पाक ने ट्रेन हाईजैक का लगाया आरोप, भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है - March 14, 2025
- नशे में धुत युवक ने तीन लोगों को कार से रौंद के सड़क पर किया हंगामा, गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ वायरल - March 14, 2025