उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना समेत उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर रवि काना गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग का बदमाश तरुण छोंकर को कमिश्नरेट पुलिस ने अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है इनामी आरोपी एमबीए डिग्री धारक है। गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वह गैंगस्टर एक्ट मामले में फरार चल रहा था।
ग्रेनो की थाना बीटा-2 पुलिस व जिले की स्वॉट टीम ने रवि काना गिरोह के एक इनामी बदमाश को शनिवार को दबोचा है। आरोपी बदमाश की पहचान तरुण छोंकर निवासी मकान नम्बर के-110, सेक्टर-9 थाना विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
आरोपी मूल रूप से हरियाणा के गुड़गांव के सरायथला गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए इसको एटीएस गोलचक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। वह स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है। रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना इस गैंग का गैंगलीडर है। आरोपी राजकुमार नागर, तरूण छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और रवि काना की पत्नी मधु नागर इस गैंग के सदस्य है, जो सरिया और स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है।
इस गैंग के सदस्यों की ओर से विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं। इसके बाद रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। यह गिरोह डरा धमकाकर सरिया, स्क्रैप की चोरी और लूट जैसा गम्भीर अपराध करते है। इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी तरूण छोंकर की तरफ से लूटे और चोरी किये गये सरिया व स्कैप के सप्लाई का कार्य किया जाता था।
-एजेंसी
- Agra News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न - March 17, 2025
- वेदांत का ‘प्रकल्पा आरोगम’ ग्रामीण ओडिशा में कैंसर की जांच को बढ़ावा दिया - March 17, 2025
- MetaApply एक्सपर्ट गाइडेंस: विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आपका रास्ता - March 17, 2025