लखनऊ: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्यूएस साउथ एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों द्वारा उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हुए उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित क्यूएस साउथ एशिया रैंकिंग 2024 में स्थान स्थान हासिल किया है।
बता दें कि हाल ही में जारी क्यूएस साउथ एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को 219 वीं रैंक, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ को 238 वीं रैंक तथा दीनदयाल उपाध्याय विश्वविालय गोरखपुर को 258 वीं रैंक हासिल हुई है। ये रैंकिंग समस्त दक्षिण एशिया के विश्वविद्यालयों की तुलना में हासिल हुई है, जो एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यहाँ उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उपरोक्त तीनों विश्वविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग में सर्वोच्च ग्रेड ‘ए प्लस प्लस‘ प्राप्त है।
ये विशेष उल्लेखनीय है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने और नैक मूल्यांकन, एनआईआरएफ मूल्यांकन तथा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, क्यूएस एशिया रैंकिंग जैसे विविध मूल्यांकनों हेतु उच्चतम ग्रेड की तैयारी के साथ अपना दावा प्रस्तुत करने के लिए न केवल प्रोत्साहित किया गया, अपितु युद्ध स्तर पर तैयारियों के व्यापक निर्देश और समीक्षा बैठकों से शिक्षण व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर में गुणवत्तापूर्ण सुधार भी कराए गए हैं। यहां बताते चलें कि इस बार क्यूएस की साउथ एशिया रैंकिंग मेें कुल 280 हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन ही रैंकिंग प्राप्त कर सके हैं।
राज्यपाल ने तीन विश्वविद्यालयों द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि को अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरक बताते हुए उन्हें भी क्यूएस रैंकिंग और एनआईआरएफ रैंकिंग में बेहतर स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025