कश्मीरी पंडित राहुल की पत्नी को नौकरी और बेटी की पढ़ाई को खर्चा देगी सरकार

कश्मीरी पंडित राहुल की पत्नी को नौकरी और बेटी की पढ़ाई को खर्चा देगी सरकार

REGIONAL


जम्मू-कश्मीर के बडगाम में तहसीलदार कार्यालय में चरमपंथियों के हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को राज्य का प्रशासन सरकारी नौकरी देगा.
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन जम्मू में राहुल भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता देगा. सरकार उनकी बेटी के शिक्षा के ख़र्चे को उठाएगी.’
इसके साथ ही मनोज सिन्हा ने अगले ट्वीट में बताया है कि ‘घिनौने आतंकी हमले के सभी पहलुओं की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का निर्णय लिया गया है. संबंधित थाने के एसएचओ को भी इसमें शामिल किया गया है.’
बडगाम की एक तहसील में सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट को गुरुवार को चरमपंथियों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
शुक्रवार को जम्मू में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं बडगाम में कश्मीरी पंडितों और सरकारी कर्मचारियों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया जिन पर सुरक्षाबलों ने आंसू गैल के गोले दागे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh