New Delhi (Capital of India)। सरकारी नौकरी (Government jobs) पाने के लिए जरूरी है आपकी General knowledge का अच्छा होना। www.livestorytime.com इसी श्रृंखला में काम कर रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं भारतीय संविधान के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (Most important questions of Indian constitution) इस समय यह करंट अफेयर्स (Current affairs) है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं ( Competitive exams) में इस तरह सवाल अकसर पूछे जाते हैं। इन्हें याद कीजिए और चयनित होकर सरकारी नौकरी (Sarkari naukari) पाइए।
1. संविधान के किस भाग को “भारत का मेग्नाकार्टा” कहा जाता है ?
(a) भाग 1
(b) भाग 2
(c) भाग 3
(d) भाग 4
Ans. c
2. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहींहै ?
(a) समता का अधिकार : अनुच्छेद 14-18
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार : अनुच्छेद 23-24
(c) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार : अनुच्छेद 29-30
(d) संपत्ति का अधिकार : अनुच्छेद 31
Ans.c
3. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) संपत्ति के अधिकार को 44 वें संविधान संशोधन के बाद हटाया गया था
(b) संपत्ति का अधिकार अब मात्र एक नैतिक अधिकार रह गया है
(c) इस समय केवल 6 मूल अधिकार हैं
(d) भारत में मूल अधिकारों को अमेरिका के संविधान से लिया गया है
Ans. b
4. निम्न में से कौन सा अधिकार संविधान के अनुच्छेद 19 में नहीं है ?
(a) वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) संघ बनाने के अधिकार
(c) कोई भी वृत्ति, व्यापार या कारोबार करने का अधिकार
(d) उपाधियों का अंत
Ans. d
5. अनुच्छेद 18 के अंतर्गत, निम्न में से कौन सी उपाधि एक भारतीय द्वारा धारित नहीं की जा सकती है ?
(a) दीवान बहादुर
(b) पद्मा श्री
(c)पदम् भूषण
(d) भारत रत्न
Ans. a
6. निम्न में से कौन सा कार्य अनुच्छेद 17 के अंतर्गत छुआछूत माना जाता है ?
(a) धार्मिक, दार्शनिक आधार पर छुआछूत को सही ठहराना
(b) किसी व्यक्ति को सामान बिक्री या सेवाएँ देने से रोकना
(c) किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर प्रवेश से रोकना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. d
7. शिक्षा का अधिकार किस उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है ?
(a) 5 से 10 वर्ष
(b) 6 से 14 वर्ष
(c) 6 से 12 वर्ष
(d) 8 से 16 वर्ष
Ans. b
8. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a) अनुच्छेद 21क का सम्बन्ध शिक्षा के अधिकार से है
(b) शिक्षा का अधिकार अधिनियम को 2008 में संसद ने पास किया था
(c) इसमें 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है
(d) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 86 वें संविधान संशोधन को पास कर बनाया गया था
Ans. b
9. निम्न में से कौन से मूल अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान स्वतः समाप्त नहीं होते है ?
(a) अनुच्छेद 19 और 20
(b) अनुच्छेद 29 से 30
(c) अनुच्छेद 20 और 21
(d) अनुच्छेद 25 से 28
Ans. c
10. अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध किससे है ?
(a) धर्म की वृद्धि के लिए प्रयास की स्वतंत्रता
(b) किसी धर्म को प्रचारित करने हेतु कर से छूट
(c) बलात श्रम एवं अवैध मानव व्यापार के विरुद्ध प्रतिषेध
(d) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
Ans. a
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024