Murder

बदमाश बखौफः यहां मुनीम की गोली मारकर हत्या

Crime REGIONAL

Aligarh (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में इगलास थाना क्षेत्र के गांव नयाबास में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक र्इंट-भट्ठे पर मुनीम का काम करता था। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।

पीछे से पीठ में मारी गोली
गांव माकरौल निवासी गिर्राज (26) पुत्र चंद्रपाल सिंह एक र्इंट-भट्ठे पर मुनीम का काम करता था। वह मंगलवार सुबह चार बजे बेसवां जाने की कहकर घर से निकला था। जैसे ही वह नयाबास स्थित राधा र्इंट-भट्ठे के पास पहुंचा तभी किसी ने पीछे से गिर्राज को गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में जा लगी। लहुलुहान होकर वह वहीं गिर पड़ा। गोली की आवास सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। लोगों ने गिर्राज को देखा तो वह मर चुका था।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर एसपी देहात अतुल शर्मा व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक के परिजनों का सूचना दी। गिर्राज की हत्या की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

क्या कहना है पुलिस का
इस संबंध में एसपी देहात अतुल शर्मा का कहना है कि अभी इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।