मिशन शक्ति के ढोंग की पोल रोज खुल रही हैः आम आदमी पार्टी

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार का मिशन शक्ति एक ढोंग है। इस ढोंग की पोल रोज खुल रही है। बच्चियों, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदातें आम हो चली हैं। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब बच्चियों और महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की सूचना न मिलती हो। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है और इस नाकामी को छुपाने के लिए तरह तरह के ढोंग रह रही है। अपराधी बेखौफ हैं और लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

आठ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी

आमआदमी पार्टी ने विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा से होलीगेट तक कैंडिल मार्च निकाल कर सुनरख की बिटिया को होलीगेट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात रहे कि आठ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो सामने आया वह मथुरा पर ऐसा कलंक है जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। रिपोर्ट के मुताबिक मासूम के साथ हत्या के बाद भी दुष्कर्म किया गया था। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि पीडित परिवार की आर्थिक मदद की जाये और मामले की निष्पक्ष जांच की जाये। बिटिया के परिजन भी पुलिस के खुलासे पर असहमति जता रहे हैं और बार बार मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कैंडल मार्च में जिला महासचिव रवि प्रकाश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, जिलाध्यक्ष महिला विंग रूपा लवानियां, ब्रजेश कुमार शर्मा, सज्जन क्रांति, जितेन्द्र सिंह, ठाकुर रामबाबू, अवधेश सोलंकी, हुकुम चौधरी, आकाश निगम, भरत सौनी, रोहतास चौधरी, बांकेलाल सैनी, प्रदीम मुखर्जी, आसाना, संजय प्रकाश, मनीश, ओसिन आदि शामिल थे। 

Dr. Bhanu Pratap Singh