Hathras (Uttar Pradesh, India)। जनपद के सासनी कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती ने पिता और परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में युवती ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसने पिता द्वारा घर में बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखने बिजली का करंट लगाने के साथ उसके द्वारा 5 लाख रुपये में दिल्ली में बेचे जाने का आरोप लगया है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवती के वीडियो में युवती अपना नाम काजल पिता का नाम उदयवीर निवासी गांव विध्यपूर थाना सासनी बता रही है। वायरल वीडियो में काजल ने अपने पिता और परिजनों के साथ गांव के ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते बता रही है कि पिता और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते है विरोध करने पर बिजली का करंट लगाते है और घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। इसके साथ युवती काजल ने वीडियो अपने पिता पर यह भी आरोप लगाया है की ग्राम प्रधान की मदद से उसके पिता ने उसको 5 लाख रुपये में दिल्ली के एक आदमी को बेच दिया था लेकिन पुलिस चेकिंग होने और शोर मचाने के चलते परिजन उसको घर बापस लेकर आ गए। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि एक युवती के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है, जांच पड़ताल की जा रही है।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025