Aligarh, uttar Pradesh, India. मंगलायतन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को डिजिटल इंडिया को पंख देते हुए विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए। शुक्रवार को सत्र 2020 में प्रवेश लेने वाले तमाम विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। बीते दिनों विवि द्वारा विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिए गए थे।
कुलपति प्रो केवीएसएम कृष्णा द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया। कुलपति ने सभी को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डिजिटल ज़माने में लैपटॉप और टैबलेट बहुत अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनके माध्यम से शिक्षा को नई दिशा मिली हैं। अनुसंधान कार्यों में भी यह तकनिकी महत्वपूर्ण साबित हुई है।
जॉइंट रजिस्ट्रार डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि तकनीकी की उपयोगिता को देखते हुए इन विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विवि डिजिटल इंडिया अभियान में अपना अहम योगदान दे रहा है। इससे पूर्व विवि ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाओं का भी सफल आयोजन कराया था। टैबलेट पाने के विद्यार्थी भी काफी उत्साहित नजर आए। छात्रा जूही चौहान ने बताया कि विवि द्वारा उसे टैबलेट दिया गया है। इसे वह शिक्षण कार्य में इस्तेमाल करेंगी। छात्र जय ने कहा कि डिजिटल युग में टैबलेट जैसे गैजेट्स काफी उपयोगी हैं। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिग समरवीर सिंह, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन एन्ड डायरेक्टर प्रो. शिवाजी सरकार, रोहित शाक्य, तरुण शर्मा, नरेश सिंह,डॉ. शिव कुमार, मयंक जैन आदि मौजूद थे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025