गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया अहम ऐलान

NATIONAL

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने से पहले एक अहम ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि साल 2030 तक पेरिस में 30,000 भारतीय छात्र शिक्षा के लिए आएंगे. उन्होंने ये ऐलान सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स पर किया.

उन्होंने लिखा- “ये एक महत्वकांक्षी लक्ष्य है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे.” मैक्रों ने ये भी बताया कि इसके लिए फ्रांस सरकार क्या-क्या करेगी.

उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए बताया- “हम फ्रेंच सिखाने के लिए फ़्रेंचाइज़ीज़ का एक नेटवर्क विकसित करेंगे जिसमें फ़्रेंच सीखने के लिए नए सेंटर होंगे. हम इंटरनेशनल क्लास बनाएंगे ताकि जो लोग फ्रेंच नहीं भी बोल सकते हैं वो भी फ्रांस की यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे.”

“इसके साथ ही जिन लोगों ने पहले फ़्रांस में पढ़ाई की है उनके लिए हम वीज़ा में मदद करेंगे.” राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अब से थोड़ी देर में वो गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी ने दी देश को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा- “देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद!”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh