कैम्प के बाद एक साल तक फ्री इलाज करते हैं डॉक्टर, सरकारी मदद नहीं लेते
205 मरीज देखे गए, 10 को लेंस प्रत्यारोपण के लिए एसएन में भर्ती कराया
Agra, Uttar Pradesh, India. चौधरी मंजीत सिंह स्मृति जन सेवा समिति के तत्वावधान में विगत 22 वर्षों से हर माह की 18 तारीख को निःशुल्क चिकित्सा शिविर श्रीमती शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज नवांमील, मलपुरा, आगरा पर लगाया गया। शिविर में 205 मरीज देखे गए। 10 मरीजों को नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में भर्ती कराया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी उदयभान सिंह ने मंजीत सिंह के चित्र के समक्ष जी दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
नहीं लेते किसी से चंदा
चौ. उदयभान सिंह ने बताया कि देश का यह ऐसा चिकित्सा शिविर है, जिसमें सरकार या किसी संस्था से कोई मदद नहीं ली जाती है। हमने ऐसे मित्र तैयार किए है, जो अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, परिजनों की पुण्यतिथि पर शिविर का व्यय भार उठाते हैं। हमारे पास 300 चिकित्सक हैं। शिविर में मरीज देखने वाला चिकित्सक अपने क्लीनिक पर निःशुल्क इलाज करता है। चिकित्सा शिविर में हर किसी का स्वागत है। शुरू में बहुत प्रचार करना पड़ता था लेकिन अब 18 तारीख मशहूर हो गई है। इस सेवा कार्य से मुझे आत्मिक संतोष प्राप्त होता है।

इन चिकित्सकों ने दी सेवा
चिकित्सा शिविर में डॉ. सियाराम शर्मा, डॉ. आर के मिश्रा, डॉ. शैलेंद्र कुमार शाक्य, डॉ. अनिकेत सेंगर, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. दीप्ति त्यागी, डॉ. तान्या गोयल, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. दिनेश, डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. अफनान, डॉ. सरिता मिश्रा आदि ने निःशुल्क परामर्श दिया। आगरा के पूर्व महापौर इन्द्रजीत आर्य ने भी शिविर का अवलोकन किया।

इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
शिविर में समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चंद मित्तल, अशोक लवानिया, इंजीनियर गोविन्द सिंह, ओमप्रकाश चलनीवाले, वीरेंद्र भोले, श्यामवीर सिंह, संतोष, दिव्यांश चौधरी, प्रणव चौधरी, सुरेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।
- Agra News: घर के अंदर चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 74 पेटी शराब बरामद; चार गिरफ्तार, चार फरार - January 28, 2026
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026