dr rc mishra

15 शहरों से आगरा आए न्यूरोसर्जन्स, बढ़ रहे ब्रेन स्ट्रोक पर चिन्ता जताई, डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा- लक्षण दिखते ही इलाज की जरूरत

HEALTH

 उजाला सिग्नस हैल्थकेयर सर्विस की ओर से आगरा में आयोजित किया गया न्यूरोसर्जरी का वृहद स्तरीय सम्मेलन

 डॉ. आरसी मिश्रा को उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज की उपाधि

न्यूरोकॉन-2022 के अंतर्गत आगरा में जुटे 15 शहरों से न्यूरोसर्जरी के विशेषज्ञ, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

Agra, Uttar Pradesh, India. जानकारी का अभाव और अस्पताल पहुंचने में हुई देरी ब्रेन स्ट्रोक से होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण हैं। शरीर में स्ट्रोक के लक्षण दिखते ही तुरंत इलाज की जरूरत होती है। यह कहना है न्यूरोसर्जरी के विशेषज्ञों का। प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ.आरसी मिश्रा ने कहा कि ब्रेन रेrgi  Gट आॅ co nitesh sharma,  स्ट्रोक के लक्षण दिखते ही इलाज की जरूरत है।

 

डॉ. आरसी मिश्रा को उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज की उपाधि

उजाला सिग्नस हैल्थकेयर सर्विसेज की ओर से आगरा में न्यूरोसर्जरी का एक वृहद स्तरीय सम्मेलन आगरा के होटल होली-डे इन में रविवार को आयोजित हुआ। इसमें 15 शहरों से न्यूरोसर्जरी के विशेषज्ञ शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ सर्वप्रथम उजाला सिग्नस हैल्थकेयर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोबल घोषाल ने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा को उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज की उपाधि प्रदान की।

 

डॉ. आरसी मिश्रा की प्रतिबद्धता पर गर्व

प्रोबोल घोष ने कहा कि रोगियों के प्रति डॉ. आरसी मिश्रा की प्रतिबद्धता गर्व का अहसास कराती है। वे हमेशा अस्पताल पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होते हैं और आम तौर पर शाम को सबसे आखिर में अस्पताल से घर जाने वाले व्यक्ति भी वही होते हैं। यह संगठन और समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

 

डॉ. आरसी मिश्रा को शुभकामनाएं

डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि यह बड़े ही सम्मान की बात है कि उन्हें यह सर्वाधिक महत्पूर्ण पद सौंपा गया है। रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरएम मल्होत्रा ने सभी को आशीवर्चन प्रदान किए। आगरा में रेनबो ग्रुप के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज की उपाधि से सुशोभित किए जाने पर डॉ. आरसी मिश्रा को शुभकामनाएं दीं।

 

ऑन्कोलॉजी को लॉन्च करेंगे

उजाला सिग्नस हैल्थकेयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ. दिनेश बत्रा ने कहा कि उजाला सिग्नस समूह देश में उच्चतम से देश के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शीर्ष स्तरीय चिकित्सा देखभाल सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धित है। गर्व की बात है कि हम दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारी पहल पूरे उत्तर भारत में समुदाय के लाभ के लिए है। यह बड़ी पहलों में से एक है। हम पहले से ही अपनी इंटेंसिव केयर शीर्ष स्तर के मार्गदर्शन में चला रहे हैं और निकट भविष्य में ऑन्कोलॉजी को लांच करने जा रहे हैं।

 

जागरूकता लाने की जरूरत

सर्जिकल ट्रीटमेंट ऑफ स्पॉन्टेनियस आईसीएच और ब्रेन स्ट्रोक पर जानकारी देते हुए डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर को उन्होंने हंसते-खेलते परिवारों पर त्रासदी के रूप में देखा है। पिछले कुछ वर्षों में यह तेजी से बढ़ा है और परिवारों को उजाड़ा है। समय की मांग है कि इसकी रोकथाम और शीघ्र निदान की दिशा में उचित कदम उठाए जाएं। इसके लिए जागरूकता लाने की भी जरूरत है।

 

 

न्यूरोसाइंस के विकास पर हुई चर्चा

न्यूरोकॉन-2022 के अंतर्गत न्यूरोसर्जरी और न्यूरोसाइंस से जुडे़ विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। 15 अलग-अलग शहरों से आए न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञों में डॉ. मृत्युंजय सरकार, डॉ. पियूष राय, डॉ. परवेज अख्तर, डॉ. अजय प्रसाद, डॉ. पुनीत गोयल, डॉ. बानू, डॉ. वर्दन कुलश्रेष्ठ, डॉ. परवेज सोफी, डॉ. अयूब ठोकर, डॉ. प्रतीक आहूजा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. जावेब खान, डॉ. इरफान एच भट्ट, डॉ. सतेंद्र गर्ग ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और न्यूरोसाइंस के विकास पर चर्चा की। रीजनल बिजनेस हैड, वेस्टर्न यूपी, सिग्नस मेडिकेयर प्रा. लि. प्रशांत बजाज ने अतिथि चिकित्सकों का स्वागत किया।

 

आगरा से न्यूरोसर्जरी व अन्य विशेषज्ञ हुए शामिल

सम्मेलन में आगरा से डॉ. विजयवीर सिंह, डॉ. मयंक बंसल, डॉ. मधुसूदन अग्रवाल, डॉ.  वीनिश जैन, डॉ. लाखन सिंह, डॉ. अनूप खरे, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. पल्लव गुप्ता, डॉ. आकांक्षा अरोड़ा, डॉ. प्रेमाशीष मजूमदार, डॉ. विनय मित्तल, डॉ. मानवेंद्र चैहान, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. प्रतुल सक्सेना, डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. अनिल राजन, डॉ. उमेश वर्मा, डॉ. एके मित्तल, डॉ. विनय तिवारी, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. आदित्य कुमार आदि शामिल हुए।

Dr. Bhanu Pratap Singh