dr jaideep

पथौली की महिलाएं याद रखें हर माह की नौ तारीख, देखें तस्वीरें

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का इस्कॉन मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर

200 से अधिक महिलाओं और बच्चों को मिला लाभ, हेल्थ कार्ड बनाए

Agra, Uttar Pradesh, India. रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, स्मृति, वाईटीपी कमेटी और एमक्यूर फार्मा के सहयोग से द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर पथौली स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया। यह शिविर हर माह की नौ तारीख को लगाना निर्धारित किया गया है। दूसरे शिविर का लाभ 200 से अधिक महिलाओं और बच्चों को मिला।

रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से यह बच्चों और महिलाओं के लिए वृहद स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं निदान शिविर था। अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले तीन वर्ष तक पथौली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रत्येक माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। दूसरे शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ ही मधुमेह, थायरॉयड, ब्लड प्रेशर व अन्य जांचें निशुल्क की गईं साथ ही दवाएं भी मुफ्त दी गईं।

सचिव अशु मित्तल ने बताया कि 200 से अधिक महिलाओं और बच्चों को शिविर से लाभ मिला। स्त्री रोग विशेषज्ञों में डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. रत्ना शर्मा और डॉ. रेनू चावला, फिजीशियन डॉ. अहद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गुप्ता, दंत और मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर भारद्वाज ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने कहा कि शिविर आस-पास के ग्रामवासियों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के साथ ही अन्य सभी सहयोगी संगठनों की प्रशंसा की। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिवराज भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा कार्यों के लिए है। स्वास्थ्य इसकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने एक संदेश में ग्राम वासियों को डेंगू, मलेरिया के प्रति सावधान रहने की सलाह दी। महिलाओं और किशोरियों के हैल्थ कार्ड बनाए गए। इनसे वे आगे भी रियायती दरों पर इलाज पा सकेंगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh