आगरा। थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव मालौनी के पास शनिवार को ट्रैक्टर और मैक्स के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों वाहनों के टकराने से यातायात भी अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटवाकर सुचारू कराया। घायलों के नाम कृष्ण कुमार, देेवी प्रसाद, राजेश और सानसाय मीणा बताये जा रहे हैं। इनमें से दो खानपु, धौलपुर के निवासी हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों वाहनों के चालकों की लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग और तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहाबाद तहसील परिसर में सरकारी गनर से अभद्रता, चार के खिलाफ केस दर्ज
आगरा। फतेहाबाद तहसील परिसर में मंगलवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब सरकारी गनर सिपाही के साथ कुछ दबंगों ने खुलेआम गाली-गलौज और धमकी दी।
घटना उस वक्त हुई जब एक व्यवसायी रवि परिहार किसी कार्य के सिलसिले में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उनके साथ सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर भी मौजूद था। आरोप है कि तहसील के मुख्य गेट पर कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली और बदसलूकी शुरू कर दी। गनर द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और भद्दी गालियां दी गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही रवि परिहार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर 3 नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025