भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने 38 साल की उम्र में हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने इस फैसले की जानकारी दी. धर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 2005 के वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. हालांकि, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के वर्ल्ड चैम्पियन बनने का ख्बाव पूरा नहीं होने दिया था.
रुमेली धर ने अपने संन्यास को लेकर इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ मेरा 23 साल लंबा क्रिकेट सफर आखिरकार खत्म होने जा रहा है. मैं हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं. इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना और 2005 के फाइनल पहुंचना मेरे लिए सबसे यादगार रहेगा. इस सफर में कई बार चोट से मेरा करियर पटरी से भी उतरा. लेकिन हर बार और मजबूत होकर वापसी की. मैं इस मौके पर बीसीसीआई, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों का सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं.
रुमेली धर ने अपने 19 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 4 टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी20 खेले. उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 63 और टी20 में 13 विकेट लिए. धर सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि अच्छी बल्लेबाज भी थीं. उन्होंने वनडे में 6 और टेस्ट-टी20 में एक-एक फिफ्टी जड़ी थी. वो 2009 में इंग्लैंड में हुए टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं. उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट झटके थे.
पूर्व भारतीय कप्तान धर ने 2018 में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी. तब उनकी उम्र 34 साल थी और उन्हें झूलन गोस्वामी के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी. हालांकि, कई लोगों को उनके टीम में चुने जाने पर हैरानी भी हुई थीं लेकिन धर ने अपने प्रदर्शन से सबकी बोलती बंद कर दी थी. उन्होंने तब 2 मैच में 3 विकेट लिए थे. धर ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2018 में हुई ट्राय नेशन टी20 सीरीज में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
रुमेली इसके बाद भारतीय टीम में नजर नहीं आईं. लेकिन, वो पिछले साल तक घरेलू क्रिकेट खेल रही थीं. उन्होंने पिछले साल ही सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 104 रन की तूफानी पारी खेली थी. धर की इस पारी के दम पर बंगाल ने 322 रन बनाए थे और हैदराबाद को 175 रन से हरा दिया था.
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025