पीड़ित जलसिंह से घटना की जानकारी लेती पुलिस.

दो दिन बाद भी नहीं हुआ लूट का मुकदमा दर्ज, हाईवे पर दूल्हे के पिता के साथ हुई थी वारदारत

Crime REGIONAL

बारात की चढ़ाई के समय बैग लूटकर भाग गए थे बदमाश, पीड़ित के पुत्र ने पुलिस पर रिश्तेदारों को परेशान करने का लगाया आरोप

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के मिढ़ाकुर के समीप नानपुर मोड़ पर सोमवार रात को बारात की चढ़ाई के दौरान बाइक सवार दो बदमाश दूल्हे के पिता से बैग लूटकर भाग गए थे। पीड़ित के अनुसार बैग में दो लाख रुप्ए नकद व छह लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण थे। घटना के दो दिन बाद भी अभी तक लूट का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं पीड़ित के पुत्र ने पुलिस पर रिश्तेदारों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

ये है मामला
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अलबतिया निवासी जलसिंह पुत्र बहादुर सिंह के बेटे ललित की शादी क्षेत्र के गांव अंगूठी निवासी पूनम पुत्री बच्चू सिंह के साथ हुई है। सोमवार रात को ललित आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ के पर स्थित डीपी रेस्टोरेंट में बारात लेकर आया था। रात को हाईवे पर बारात की चढ़ाई हो रही थी। पिता जलसिंह दूल्हे के साथ में चल रहा था।

बाइक सवार दो बदमाशों ने की लूट
तभी किरावली की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाश जलसिंह से बैग लूटकर आगरा की तरफ भाग गए। इस पर जलसिंह ने शोर मचा दिया। लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास​ किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया ​कि बैग में दो लाख रुपए नकद और छह लाख रुपए के जेवरात रखे हुए थे।

रिश्तेदारों को परेशान कर रही पुलिस
घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लूट का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पीड़ित जलसिंह के पुत्र ने बताया है कि पुलिस उनके रिश्तेदारों को परेशान कर रही थी। पुलिस द्वारा लगातार रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही थी। इसलिए पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

ये बोले पुलिस अधिकारी
क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।