Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पंजाबी विरासत पिछले 5 साल की तरह इस बार भी स्कूली बच्चों की श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों एवं माता गूजर कौर को नमन करेगा। इसके लिए एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज एवं सुभाष पार्क तक वृहद श्रृंखला बनाई जाएगी।
यह जानकारी पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता अनिल वर्मा एडवोकेट एवं महामंत्री बंटी ग्रोवर ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें स्कूली बच्चों की संस्था अप्सा, अस्वा, नप्सा, बोसा, डीआईओएस ऑफिस एवं समाज के स्कूलों का सहयोग मिलेगा।

यह श्रृंखला एमजी रोड पर एक तरफ बनाई जाएगी। एम जी रोड पर यातायात किसी प्रकार से बाधित नहीं होगा। पिछले साल की तरह इस बार भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जिनकी उम्र क्रमशः 17 साल, 13 साल, 9 साल एवं 7 साल थी, की चार श्रेणियों में चारों बच्चों/ बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सहयोगी स्कूल को प्रशस्ति पत्र एवं सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया जाएगा।
श्री वर्मा ने बताया कि प्रत्येक स्कूल के बच्चों के हाथ में चारों साहिबजादों के पोस्टर होंगे। इस बार 100 से ऊपर स्कूलों की भागीदारी हो रही है।
प्रेसवार्ता में उपरोक्त तीनों के अतिरिक्त अशोक अरोरा, रानी सिंह, कुसुम महाजन, हिमांशु सचदेवा, राज कुमार घई, मन्नू महाजन, कुलदीप सिंह कोहली आदि उपस्थित रहे।
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025
- Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान - April 17, 2025