Agra, Uttar Pradesh, India। अदृश्य कोरोना के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। नौकरियां गई हैं। व्यापार या तो बंद हो चला है या भारी कमी दिखाई दे रही है। इसी क्रम में एसओएस प्रोजेक्ट से जुड़े तमाम ऐसे ऑटो चालक हैं जिन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन के बंद हो जाने से आज उन्हें सवारी भी नहीं मिल रही है। लोकल सवारी भी डर से ऑटो इत्यादि का इस्तेमाल न के बराबर कर रही है। आगरा कैंट स्टेशन पर काम करने वाले एक उम्रदार ऑटो चालक ने अपनी बात टीम SOS से साझा की। विकट समस्या का कुछ समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

10 रुपये का पैकेट
टीम SOS द्वारा पिछले पांच साल से एसओएस भोजनालय संचालित है। इसके माध्यम से निरंतर गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को मात्र 10 रूपए में भरपेट भोजन उपब्ध कराया जा रहा है। अब भोजन को पैक करने की सुविधा देते हुए उन लोगों तक पहुंचाया जायेगा जिनको फूड पैकेट की आवश्यकता है या जिनका ऑर्डर भोजनालय में प्राप्त हुआ है। इस पैक हुए भोजन को ऑर्डर किए हुए पते तक पहुंचाने का कार्य टीम SOS के ऑटो चालक करेंगे। एक पैकेट सिर्फ 10 रुपए में ही जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। श्राद्ध पक्ष से ही इस नेक कार्य की शुरूआत की जा रही है।
ऑटो चालक पहुंचाएंगे टिफिन
टीम एसओएस के कर्ताधर्ता शांतनु कुमार साहू ने बताया कि सिटी स्टेशन रोड,घटिया आजम खां के 10 किलोमीटर के दायरे में टिफिन सेवा का कार्य प्रस्तावित है। अतः इस तरह से इनको एक अतिरिक्त कार्य से कुछ इनकम का स्रोत भी बन सकेगा। आज इस आर्थिक मंदी के दौर में हम सभी को एकदूसरे की मदद के लिए आगे आना होगा। टीम एसओएस के इस प्रयत्न को साकार करने हेतु आपसे सहयोग की जरूरत है। साथ ही साथ आपके सुझाव भी सादर आमंत्रित हैं।
यहां करें संपर्क
टिफिन सेवा के लिए SOS भोजनालय, सिटी स्टेशन रोड, घटिया आजम खां, आगरा पर मातादीन से मोबाइल नम्बर +91 80772 26818 पर संपर्क किया जा सकता है।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024