Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती में भारत के भविष्य की प्रतिभा कक्षा प्रथम की 6 वर्षीय बालिका अगम्या चतुर्वेदी ने होठों की मुस्कान और तिरछी चितवन के साथ ध्वजारोहण किया तो पुष्प वृष्टि के साथ उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय ध्वज का नमन करते हुए करतल ध्वनि की।
आज देश के स्वास्थ्य पर संकट मँडरा रहा है
इस अवसर पर ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि देशवासियों ने शौर्य और साहस के साथ राष्ट्र को अंग्रेजों की दासता के संकट से मुक्त कराया था। आज देश के स्वास्थ्य पर संकट मँडरा रहा है जिसे संकल्प और अनुशासन से पराजित करना है।
इस समय सावधानी तथा सजगता का निर्वहन करें
ज्ञानदीप की प्राचार्या रजनी नौटियाल, शैक्षिक निदेशक प्रीति भाटिया, जितेन्द्र कुमार, संदीप कुलश्रेष्ठ, शिवम राठी तथा पूर्व छात्र रक्षित भाटिया एवं जय शिव शर्मा ने आह्वान किया कि इस समय सावधानी तथा सजगता का निर्वहन करें। अन्त में प्रशासनिक अधिकारी आशीष भाटिया ने आभार व्यक्त किया। व्यवस्थापक थे अक्ष भाटिया।
स्वतंत्रता दिवस की गरिमा के अनुसार विद्यालय परिसर वन्दनवार तथा तिरंगी झन्डियों से सुसज्जित था किन्तु छात्र – छात्राओं की अनुपस्थिति के कारण सूनापन रहा।
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025