देशभर में शुक्रवार को धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया। इस दौरान लोगों ने आपसी गिले-सिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके साथ लोग खुशी से नाचते हुए भी नजर आए। हालांकि, यूपी के मुरादाबाद में इस दौरान एक ऐसी घटना सामने आयी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
दरअसल, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के फूलवती कन्या इंटर कॉलेज के पास होली खेलने से मना करने पर नशे में धुत एक युवक ने बीजेपी नेता पर गोली चला दी। इस दौरान बीजेपी नेता बाल-बाल बचे, लेकिन गोली पास में खड़े उनके दोस्त के पैरों पर लग गयी। इसके बाद आरोपी और बीजेपी नेता के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं, आरोपी ने पिस्टल की बट से हमला कर दिया, जिसमें बीजेपी नेता घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के वार्ड 26 के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य ने नशे मे धुत मोहल्ले के युवक अभिषेक ठाकुर से होली मिलने से मना कर दिया तो उसने पिस्टल लाकर गोली चला दी। अभिषेक नशे में धुत था वो भी गले मिलने आया। इस पर संजय और उसके दोस्त अक्षय ने गले मिलने से मना कर दिया। इसके बाद अभिषेक घर जाकर पिस्टल ले आया और फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान गोली संजय के दोस्त अक्षय के पैर में जा लगी। इस पर संजय ने कुछ बोला तो अभिषेक ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर हमला कर दिया। वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो भी बना लिया। दोनों घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अक्षय का कहना है कि उसे पता नहीं की क्यों गोली मारी गई. उसका किसी से विवाद नहीं है और कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है. उसने कहा कि मुहल्ले के चार युवकों ने उसे बुलाया था और बातचीत कर रहे थे. दूसरी तरफ चिकित्सक ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. संजय ने बताया कि अभिषेक शराब के नशे में था और लोगों से बदतमीजी कर रहा था. इसलिए वह गले नहीं मिला और उससे कहा था कि अब घर चले जाओ.
उन्होंने कहा कि इसी बात वह घर से तमंचा लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी. उसने विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. गोली लगने से अक्षय के परिवार में कोहराम मच गया. मां और बहनों को रोते हुए बुरा हाल हो गया. थाना प्रभारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. अक्षय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
-साभार सहित
- होली के नाम पर मेरी चेन छीन ली और पेशाब पिलाई, लखनऊ पुलिस पर वकील ने लगाया बड़ा आरोप - March 15, 2025
- भाजपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की घोषणा 16 मार्च को, जिलों में जाने से कतरा रहे चुनाव अधिकारी - March 15, 2025
- बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल, जलाभिषेक कर किया दर्शन पूजन - March 15, 2025